अब दो टीमों के बीच एक जगह के लिए लड़ाई… लखनऊ के बाहर होने के बाद क्या है प्लेऑफ का समीकरण? – ipl 2025 full playoffs scenario for all teams after lsg vs srh match lucknow super giants out of tournament mumbai and delhi in race

Date:

- Advertisement -


लखनऊ: आईपीएल 2025 के करो या मरो जैसे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में हार के साथ लखनऊ की टीम आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने बोर्ड पर 205 रन लगाए थे। जवाब में सनराइजर्स की टीम ने आसानी से टारगेट को 19वें ओवर में ही चेज कर लिया। हैदराबाद की टीम पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी। लेकिन अब लखनऊ के बाहर होने के बाद सिर्फ 2 टीमों के बीच एक जगह के लिए लड़ाई बाकी रह गई है।

प्लेऑफ से बाहर लखनऊ की टीम

लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया। इस हार के साथ, लखनऊ के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की संभावना अब खत्म हो गई है। भले ही लखनऊ अपने बाकी बचे दो मैच जीत जाए, फिर भी वह शीर्ष चार में जगह नहीं बना पाएगी। इस हार के बाद लखनऊ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।

हैदराबाद से हारने के बाद लखनऊ 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ सातवें स्थान पर है। अगर वे अपने बाकी बचे दो मैच जीत भी जाते हैं, तो भी ऋषभ पंत की टीम टॉप-4 में जगह बनाने के लिए जरूरी अंक हासिल नहीं कर पाएगी।

तीन टीमें पहले ही कर चुकी हैं क्वालीफाई

लखनऊ को अभी दो मैच और खेलने हैं। एक मैच गुजरात टाइटंस के साथ 22 मई को है और दूसरा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ 27 मई को है। अगर लखनऊ दोनों मैच जीत जाती है, तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। लेकिन प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए लगभग 16 अंकों की जरूरत होगी। GT, RCB और पंजाब किंग्स (PBKS) पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं और अब सिर्फ एक स्थान बचा है।

दो टीमों के बीच जंग

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के पास पहले से ही 14 और 13 अंक हैं। 21 मई को होने वाले मैच का विजेता लगभग टॉप-4 में अपनी जगह बना लेगा। ऐसे में आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम मुंबई इंडियंस या दिल्ली कैपिटल्स में से कोई एक होगी। देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों टीमों में से कौन सी टीम प्लेऑफ का टिकट कटा लेती है। दिल्ली के इस वक्त 12 मैचों में 13 अंक हैं और वो पांचवे नंबर पर है। वहीं मुंबई के 12 मैचों में 14 अंक हैं और वो चौथे नंबर पर है।



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 − six =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Safari Changes on iOS 26 Go Beyond the Address Bar

One of the key changes to Safari on...

An upcoming slasher will use mocap from a ballerina for combat

In Tsarevna, the Slavic myth-inspired slasher announced Wednesday,...

Top Selling Gadgets