दोस्ती अच्छी हो तो रंग…इन 10 बेहतरीन शायरियों के साथ दें दोस्तों को बेस्ट फ्रेंड डे की बधाई Happy National Best Friends Day 2025 Shayari Best wishes to share with your best friends, रिलेशनशिप टिप्स

Date:

- Advertisement -


दोस्ती के रिश्ते को दुनिया के हर रिश्तों से काफी खास माना जाता है। दोस्ती एकमात्र ऐसा रिश्ता है, जो व्यक्ति उम्र के साथ खुद से बनाता है। वैसे तो दोस्तों के नाम हर दिन होता है, लेकिन सालभर में कुछ दिन ऐसे आते हैं जब आप दोस्तों को कुछ खास मैसेज भेज सकते हैं। नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे 8 जून को हर साल मनाया जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसी शायरियां लेकर आए हैं, जिसे भेजकर आप अपने दोस्तों को हैप्पी बेस्ट फ्रेड डे विश कर सकते हैं।

1) दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है

दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है

दोस्ती वही सच्ची होती है जो

जरूरत के वक्त काम आती है।

हैपी बेस्ट फ्रेंड डे

2) दोस्ती कोई खोज नहीं होती

और यह हर रोज नहीं होती

अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को

बेवजह न समझना।

हैपी बेस्ट फ्रेंड डे

3) तू जो रूठा तो कौन हंसेगा

तू जो छूटा तो कौन रहेगा

तू चुप है तो ये डर लगता है

अपना मुझको अब कौन कहेगा।

हैपी बेस्ट फ्रेंड डे

4) दोस्ती कोई खोज नहीं होती

दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती

अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना

क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।

हैपी बेस्ट फ्रेंड डे

5) दिल का रिश्ता है दोस्ती

इसका कोई मुकाम नहीं होता,

किस्मत वालों को मिलते हैं सच्चे दोस्त

सच्चे दोस्त से आगे कोई जहां नहीं होता।

हैपी बेस्ट फ्रेंड डे

6) जो हर पल जलती रहे- रौशनी

जो पल पल चलती रही- जिंदगी

जो पल पल खिलती रहे- मोहब्बत

जो किसी पल साथ न छोड़ें- दोस्ती

हैपी बेस्ट फ्रेंड डे

7) क्यूं मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त

क्यूं गम को बांट लेते हैं दोस्त,

न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,

फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त।

हैपी बेस्ट फ्रेंड डे

8) आसमा में निगाहें हो तेरी,

मंजिले कदम चूमे तेरी,

आज दिन है ‘दोस्ती’ का,

तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।

हैपी बेस्ट फ्रेंड डे

9) इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है,

इश्क मेरी रुह,तो दोस्ती मेरा ईमान है,

इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी पुरी जिंदगी

पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है।

हैपी बेस्ट फ्रेंड डे

10) पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं,

दोस्त को भूल जाए वो हम नहीं,

हम भूल जाए इस बात में दम नहीं।

हैपी बेस्ट फ्रेंड डे

ये भी पढ़ें:

अपने यारों को भेजिए ये प्यार भरे मैसेज, दोस्ती का रंग हो जाएगा और भी गहरा



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 + fifteen =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Access Denied

Access Denied You don't have permission to access...

Top Selling Gadgets