राजस्थान में 14 अप्रैल से भीषण लू का अलर्ट, इन जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी

Date:

- Advertisement -


राजस्थान के कुछ इलाकों में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक जोधपुर बीकानेर जयपुर अजमेर भरतपुर और कोटा संभाग में बारिश और आंधी की संभावना है। वहीं पश्चिम राजस्थान दो दिन बाद से भीषण लू की चपेट में होगा। जैसलमेर के तापमान में आने वाले तीन दिनों में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।

पीटीआई, जयपुर। मौसम विभाग ने राजस्थान में लू का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक दो दिन बाद यानी 14 अप्रैल से लू चलेगी। लू का कहर 16 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है। प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। शनिवार को जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के अलग-अलग हिस्सों में आंधी और बारिश का अलर्ट है। उधर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में छिटपुट बारिश की संभावना है।

लू की चपेट में होगा पश्चिम राजस्थान

मौसम विभाग के मुताबिक 14 अप्रैल से पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में लू चलेगी। 16 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी के कुछ हिस्सों में भीषण लू की चेतावनी जारी की गई है। रविवार से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। 15 अप्रैल तक जैसलमेर में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। यहां तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

कोटा में रहा सबसे गर्म मौसम

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान कोटा में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक था। सबसे कम न्यूनतम तापमान हनुमानगढ़ के संगरिया में 15.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

प्रदेश के इन स्थानों पर हुई बारिश

राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई है। सबसे अधिक 29 मिमी बारिश अलवर के बहादुरपुर में रिकॉर्ड की गई। वहीं अन्य स्थानों पर 4.5 मिमी से 8 मिमी के बीच बारिश दर्ज की गई। नागौर के खींवसर में 20 मिमी, चित्तौड़गढ़ के भोपालसागर में 15 मिमी, डीग में 14 मिमी और अलवर में 12.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। उधर, अलवर के मंडावर और किशनगढ़ बास में 11-11 मिमी और जोधपुर के लूनी व हनुमानगढ़ के भादरा में 10-10 मिमी बारिश हुई।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके, 5.8 रही तीव्रता; जानमाल का कोई नुकसान नहीं

यह भी पढ़ें: कैसा ये इश्क है! गर्लफ्रेंड की याद आई तो ब्वॉयफ्रेंड ने निकाली सूटकेस वाली तरकीब; अब वीडियो वायरल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − 7 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets