Last Updated:
PM Modi in Himachal Pradesh: पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लिए 1,500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा की. एसडीआरएफ और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंजूरी, राष्ट्रीय राजमार्गों का जीर्णोद्धार, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत राहत का प्रावधान और पशुधन के लिए मिनी किट भी जारी किए जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया.

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “हम इस कठिन समय में लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं और प्रभावित लोगों को निरंतर सहायता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.”

प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश में बारिश से हुई आपदा में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपदा प्रभावित हिमाचल प्रदेश के लिए 1,500 करोड़ रुपये की तत्काल राहत की घोषणा की.

पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में भारी बाढ़ और लैंडस्लाइड से प्रभावित कुछ लोगों से बातचीत भी की. उन्होंने कहा, “उनकी पीड़ा के साथ ही त्रासदी से हुआ नुकसान मन को व्यथित करने वाला है. खराब मौसम का संकट झेल रहे हर व्यक्ति तक राहत और सहायता पहुंचे, इसके लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.”

प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, हिमाचल प्रदेश में वर्षा जनित आपदा के दौरान उनके प्रयासों की सराहना की.