करवाचौथ से पहले फुल करा लें टंकी, अभी चेक करें पेट्रोल डीजल के ताजा रेट

Date:

- Advertisement -


Petrol Diesel Rate Today 9 Oct: अक्टूबर के महीने में त्यौहारों की भरमार है। बड़े पर्व दिवाली और छठ में बस कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में आम जनता के लिए एक अच्छी खबर है। रोज़मर्रा की चीज़ें सस्ती हो रही हैं। वहीं पेट्रोल-डीज़ल के रेट में भी बदलाव जारी है। सुबह 6 बजे देश की तेल विपणन कंपनियां (OMCs) ताज़ा कीमतें जारी करती हैं, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपए के विनिमय दर में आए उतार-चढ़ाव पर आधारित होती हैं। इन बदलावों का असर हर व्यक्ति की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ता है।

करवाचौथ से पहले अपने वाहन की टंकी फुल करा सकते है। पेट्रोल और डीजल की नई दरों जारी हो गई है जो सीधे तौर पर आम आदमी की जेब पर असर डालती हैं। विस्तार से जानते है आज का ताजा रेट..

Petrol Diesel Rate Today 9 Oct: पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट

Petrol Diesel Rate Today 9 OctPetrol Diesel Rate Today 9 Oct
Petrol Diesel Rate Today 9 Oct (Photo: social media)

रोजाना पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है। सरकार की यह प्रणाली पारदर्शिता को बढ़ावा देती है, जिससे उपभोक्ताओं तक सही और स्पष्ट जानकारी पहुंच सके और किसी तरह की गलतफहमी न हो। सरकार की ओर से रोजाना नए रेट जारी किए जाते हैं, जिससे पेट्रोल-डीजल खरीदने से पहले आपको और हमें पता चल जाए कि आज पेट्रोल-डीजल किस रेट पर बिक रहा है।

शहर (City)पेट्रोल (₹/L)डीज़ल (₹/L)
नई दिल्ली (New Delhi)₹94.77₹87.69
मुंबई (Mumbai)₹103.50₹90.03
कोलकाता (Kolkata)₹105.41₹92.02
चेन्नई (Chennai)₹100.90₹92.49
बेंगलुरु (Bengaluru)₹102.92₹90.99
हैदराबाद (Hyderabad)₹107.46₹95.70
जयपुर (Jaipur)₹104.72₹90.21
लखनऊ (Lucknow)₹94.84₹87.98
चंडीगढ़ (Chandigarh)₹94.30₹82.45
पटना (Patna)₹105.53₹91.77

CNG Rate Today: प्रमुख शहरों में CNG रेट

CNG Rate TodayCNG Rate Today
CNG Rate Today (Photo: social media)

CNG के रेट में भी बदलाव दर्ज किया गया है। कई शहरों में CNG के रेट में उतार चढ़ाव जारी है। जानते है आज का ताजा भाव.

शहर (City)एलपीजी सिलेंडर कीमत (₹)
नई दिल्ली (Delhi)₹76.09
मुंबई (Mumbai)₹77.00
चेन्नई (Chennai)₹91.50
कोलकाता (Kolkata)₹90.00
पटना (Patna)₹84.54

Petrol Diesel Rate: ईंधन की कीमतें कैसे होती है तय?

ईंधन की कीमतें कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय भाव, टैक्स, डॉलर-रुपया विनिमय दर, ट्रांसपोर्ट लागत, रिफाइनिंग खर्च और सरकारी नीतियों पर निर्भर करती हैं। मांग और आपूर्ति का संतुलन भी मूल्य निर्धारण में अहम भूमिका निभाता है। बता दें कि मई 2022 के बाद केंद्र की मोदी सरकार और कई राज्य सरकारों ने करों में कटौती की, जिसके परिणामस्वरूप ईंधन की कीमतों में स्थिरता आई।

ALSO READ: दिवाली से पहले लग सकता है झटका, पेट्रोल- डीजल के रेट में बदलाव जारी, जानें आज का ताजा भाव



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × three =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets