कैनबरा टी20 से पहले ऑस्ट्रेल‍िया पर छाया अभ‍िषेक शर्मा का खौफ? ऑस्ट्रेल‍ियाई कप्तान मार्श ने बोले- हमें बेसब्री से इंतजार – ind vs aus 1st t20i abhishek fear australia marsh plan canberra tspok

Date:

- Advertisement -


ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श ने कहा है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा की अटैकिंग बल्लेबाजी से चुनौती झेलने के लिए तैयार है. दोनों टीमें 29 अक्टूबर से कैनबरा में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी. 

सीरीज से पहले मार्श ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोध‍ित किया. जहां उन्होंने अभिषेक शर्मा की इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रगति की सराहना की. उन्होंने स्वीकार किया कि अभिषेक उनके लिए एक बड़ी चुनौती साबित होंगे और वे इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 
यह भी पढ़ें: टीम इंड‍िया टपका रही खूब कैच? रिपोर्टर का सवाल सुन सूर्या हुए परेशान, फ‍िर…

मार्श ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अभिषेक एक अविश्वसनीय प्रतिभा हैं, वे अपनी टीम के लिए लय तय करते हैं और सनराइजर्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वह निश्चित रूप से हमारे लिए एक चुनौती होंगे, लेकिन यही तो आप चाहते हैं, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खुद को परखना. हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं”.  

कैसा रहा है अभ‍िषेक का टी20 इंटरनेशनल कर‍ियर 
ध्यान रहे अभिषेक शर्मा के  टी20 इंटरनेशनल करियर की शानदार शुरुआत की है. उन्होंने 23 पारियों में 36.91 की औसत से 849 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. वह इस समय 926 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के नंबर-वन टी20आई बल्लेबाज हैं.

क्या जोश इंग्ल‍िश भारत के ख‍िलाफ खेलेंगे? 
वहीं मार्श ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए जोश इंग्लिस की उपलब्धता की भी पुष्टि की. इंग्लिस इसी महीने की शुरुआत में पिंडली में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे.

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की अब कैसी है हालत, सूर्यकुमार यादव ने दिया हेल्थ अपडेट, कहा-वो मैसेज का जवाब…

मार्श ने कहा- इंग्लिस पूरी तरह फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं. हमें उनकी वापसी की खुशी है, वह हमारे लिए एक बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि वह नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे. एक खिलाड़ी की स्थिति पर हमें नजर रखनी होगी, लेकिन हां, इंग्लिस तैयार हैं.

टी20आई में भारत का ऑस्ट्रेलिया पर पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए 32 मुकाबलों में से भारत ने 20 में जीत दर्ज की है. वहीं, ‘मेन इन ब्लू’ ने ऑस्ट्रेलिया को पिछली तीन टी20आई सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी हराया था.

 

—- समाप्त —-



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 − thirteen =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets