‘जज-कंटेंस्टेंट का अफेयर, टॉप-30 पहले से तय… ‘, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता पर लगे बड़े आरोप

Date:

- Advertisement -


Miss Universe 2025: प्रतियोगिता में फिनाले से सिर्फ तीन दिन पहले जज ओमर हारफूश ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मिस यूनिवर्स संस्था पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं एक कंटेस्टेंट ने ओमर का समर्थन किया है. वहीं, मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने ओमर हारफूश के आरोपों को खारिज किया है.

Miss Universe 2025 Controversy Bangkok Omar Harfouch Fixed Jury Affair With Contestant

जज ने संस्था पर लगाए बड़े आरोप. (फोटो- आजतक)

मिस यूनिवर्स 2025 में एक बार फिर बखेड़ा खड़ा होता दिख रहा है. थाईलैंड के बैंकॉक में चल रही इस प्रतियोगिता में फिनाले से सिर्फ तीन दिन पहले जज ओमर हारफूश ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मिस यूनिवर्स संस्था पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ओमर ने आरोप लगाया कि आधिकारिक रूप से जज किए बगैर ही 30 कंटेस्टेंट्स को चुना गया. एक कंटेस्टेंट ने ओमर के आरोपों का समर्थन किया है. लेकिन मिस यूनिवर्स संस्था ने सभी आरोपों का खंडन कर दिया है. 

मिस यूनिवर्स 2025 विवाद क्या है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, म्यूजिक कंपोजर ओमर ने इंस्टाग्राम पर बताया कि एक सीक्रेट कमेटी या इम्प्रॉम्प्टू जूरी बनाई गई थी. इसी ने कंटेस्टेंट्स को स्टेज पर आए बिना ही चुन लिया था. एक मैगजीन से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें और बाकी जजों को सिर्फ पहले से चुनी गई 30 लड़कियों में से ही फैसले लेने को कहा गया, जबकि असल में 136 कंटेस्टेंट्स हैं. 

Omar
मिस यूनिवर्स को लेकर ओमर के पोस्ट.

ओमर ने आरोप लगाया कि इस अनऑफिशियल जजिंग पैनल में वे लोग शामिल थे, जिनके कंटेस्टेंट्स से पर्सनल रिलेशन हैं. उन्होंने एक जूरी मेंबर का कंटेस्टेंट के साथ अफेयर होने का भी दावा किया है. उनका कहना है कि यह कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट का मामला है. इस कृत्य ने प्रतियोगिता की पारदर्शिता पर सवाल उठाया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मिस यूनिवर्स के मालिक राउल रोचा ने उनके साथ बदतमीजी की, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया.

कंटेस्टेंट ने किया ओमर का समर्थन

मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही एक कंटेस्टेंट ने ओमर के आरोपों को सही बताया है. नाम न छपने की शर्त पर उन्होंने पीपल से बातचीत में कहा कि यह खबर उनके लिए दिल तोड़ने वाली है. सोशल मीडिया पर पता चला कि टॉप 30 की लिस्ट पहले ही चुन ली गई. 

उन्होंने कहा कि इसमें न तो आधिकारिक जज मौजूद थे और न ही प्रतियोगियों ने स्टेज पर पूरी तरह परफॉर्म किया था. आरोप लगाया कि कई लड़कियां पहले से बनी लिस्ट में हैं. उनके संगठन के लोगों से निजी रिश्ते हैं. यह नियमों के खिलाफ है. कंटेस्टेंट ने ओमर को ‘ईमानदारी के लिए खड़े होने’ के लिए धन्यवाद भी दिया. 

मिस यूनिवर्स संस्था ने क्या कहा?

मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन (MUO) ने एक आधिकारिक बयान में ओमर हारफूश के आरोपों को खारिज किया है. संस्था ने सभी आरोपों को गलत बताया. सफाई देते हुए कहा कि कोई भी अनऑफिशियल जूरी नहीं बनाई गई थी. किसी बाहरी कमेटी को जज करने की इजाजत नहीं दी गई. सारा प्रोसेस ट्रांसपेरेंट है.

MUO ने ओमर को बैन किया 

MUO ने ओमर को हमेशा के लिए मिस यूनिवर्स ब्रैंड से बैन कर दिया है. उन्होंने कहा कि ओमर ने गलत जानकारी फैलाई और इसलिए उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाता है.

कब है मिस यूनिवर्स फिनाले?

मिस यूनिवर्स 2025 का फिनाले शुक्रवार 21 नवंबर 2025 को होना है. भारत की ओर से राजस्थान की 22 साल की मनिका विश्वकर्मा इस इवेंट में इंडिया को रिप्रेजेंट कर रही हैं. प्रतियोगिता का फिनाले ऑफिशियल मिस यूनिवर्स यूट्यूब चैनल पर भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे लाइव देख सकते हैं.

वीडियो: मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में दिलचस्पी है तो ये नया नियम जान लीजिए



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

7 + twenty =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

T-Mobile Won’t Offer Free Apple TV Subscription Anymore

T-Mobile's Apple TV On Us promotion is ending,...

https://www.sangbadpratidin.in/entertainment/cinema/ranveer-singhs-dhurandhar-crosses-limits-of-cheapness-says-dhruv-rathee/

https://www.sangbadpratidin.in/entertainment/cinema/ranveer-singhs-dhurandhar-crosses-limits-of-cheapness-says-dhruv-rathee/Source link

Top Selling Gadgets