TOI.in•
फिल्म ‘ठगमा’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है। ‘ठगमा’ मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्में शामिल हैं। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं।

CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने ‘ठगमा’ को U/A रेटिंग दी है। फिल्म की लंबाई लगभग 2 घंटे 30 मिनट बताई जा रही है। सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को कुछ बदलावों के सुझाव भी दिए गए हैं। इनमें ‘लिप-लॉक सीन को 30% कम करना’ और ‘खून पीने की चूसने की आवाज़ को कम से कम करना’ शामिल है। इन सुझावों के साथ फिल्म को हरी झंडी मिल गई है।
‘ठगमा’ को लेकर सबसे ज़्यादा चर्चा इसके मैडॉक के बड़े हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स से जुड़ाव को लेकर है। यह फिल्म ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी हिट फिल्मों के बाद इस यूनिवर्स की अगली बड़ी कड़ी है। उम्मीद है कि फिल्म में पिछली फिल्मों के कुछ सरप्राइज कैमियो भी देखने को मिलेंगे। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ‘भेड़िया’ यानी वरुण धवन भी फिल्म में नज़र आ सकते हैं। ‘स्त्री 2’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में मिले हिंट के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि ये सभी फिल्में एक ही सिनेमाई दुनिया का हिस्सा हैं। एक लीक हुई तस्वीर भी सामने आई है, जिसे पोस्ट-क्रेडिट सीन का बताया जा रहा है, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
फिल्म में आयुष्मान खुराना आलोक का किरदार निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पार्टनर तड़का के रोल में हैं। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक वैम्पायर किंग यक्षसन के रूप में दिखाई देंगे। परेश रावल और Faisal Malik भी अहम सपोर्टिंग रोल में हैं। मलाइका अरोड़ा एक स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आएंगी।
फिल्म के मेकर्स ने लिमिटेड एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, फुल-स्केल टिकट बिक्री 17 अक्टूबर से शुरू होगी। फेस्टिव सीज़न में रिलीज़, स्टार कास्ट और मज़बूत फ्रेंचाइजी कनेक्शन को देखते हुए, ‘ठगमा’ से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। यह फिल्म दर्शकों को डराने और हंसाने के लिए पूरी तरह तैयार है।