कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के लिए खेलने वाले डोमिनिक ड्रेक्स ने नसीम शाह की गेंद पर एक हैरतअंगेज कैच लपक कर सबको हैरान कर दिया।

कादीम शॉट को अच्छे से टाइम नहीं कर सक। ऐसे में गेंद हवा में लहरा गई। इसके बाद डोमिनिक ने अपनी दाहिने ओर दौड़ लगाते हुए बाज की तरह उड़कर गेंद को अपने पंजे में जकड़ लिया। इस तरह बारबाडोस रॉयल्स के कादीम 6 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गए। डोमिनिक के इस कैच से नसीम शाह इतने खुश हुए कि उन्होंने सलामी ठोक दी। मैच में नसीम को कादीम के रूप में एकमात्र विकेट मिला।
सिर्फ 1 रन से जीता सेंट किट्स
वहीं मुकाबले की बात करें तो सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने सिर्फ 1 रन से जीत हासिल की। मैच में बारबाडोस की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में कप्तान जेसन होल्डर के नाबाद 53 रनों की पारी की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया था।
इस स्कोर के जवाब में बारबाडोस की शुरुआत बहुत ही शानदार रही थी, लेकिन बीच के ओवर में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के गेंदबाजों ने कसी हुई बॉलिंग की, जिसके कारण बारबाडोस 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 149 रन ही बना पाई। इस तरह सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की।