जालोर जिले के किसानों के लिए जरूरी सूचना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी अब अनिवार्य कर दी गई है। 31 अक्टूबर 2025 तक प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले किसानों की किस्त रोक दी जाएगी और पात्रता भी समाप्त हो सकती है। जिले में अब तक 10
.
10 हजार से ज्यादा किसानों ने नहीं कराई ई-केवाईसी
उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां एवं पीएम किसान योजना के सहायक नोडल अधिकारी सुनील वीरभान ने बताया कि केन्द्र सरकार ने दिसंबर 2022 से योजना में ई-केवाईसी को अनिवार्य किया था। जालोर जिले में अब तक 10,485 किसानों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है।इन किसानों की सूची जिले के सभी ई-मित्र और तहसील कार्यालयों को भेज दी गई है।
बता दे की जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 31 अक्टूबर 2025 तक अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर किसानों को आगामी किश्त का लाभ नहीं मिलेगा और उनकी पात्रता भी खत्म की जा सकती है।
अंगूठे या चेहरे से हो सकेगी पहचान
नोडल अधिकारी वीरभान ने बताया कि किसान अंगूठे के निशान से नजदीकी ई-मित्र या सीएससी सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। जिन किसानों को फिंगरप्रिंट में समस्या आ रही है, वे वे अपनी ई-केवाईसी चेहरे के माध्यम से अपने मोबाइल पर PM Kisan GOI एप डाउनलोड कर फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस संबंधित कृषक ईमित्र, सीएससी सेंटर, पटवार, तहसील अथवा जिला कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को सुविधा होगी।
31 अक्टूबर से पहले करें प्रक्रिया पूरी
वीरभान ने बताया कि कृषक 31 अक्टूबर 2025 से पहले ई-केवाईसी करवाएं तथा जिन किसानों का आधार बैंक से डीबीटी लिंक नहीं है वे बैंक के अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस में भी खाता खुलवाकर डीबीटी लिंक करवाया सकते हैं।