Shravasti News – श्रावस्ती के बीआरसी केंद्र में आधार कार्ड बनाने के नाम पर धनउगाही का आरोप लगा है। एक व्यक्ति ने बीएसए को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि शिक्षक ऑपरेटर चार रुपये वसूल कर रहा था,…

श्रावस्ती, संवाददाता। बीआरसी केन्द्र में संचालित आधार सेंटर में आधार कार्ड बनाने के नाम पर धनउगाही का आरोप लगाया गया है। एक व्यक्ति ने बीएसए को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि आपरेटर का काम देख रहा शिक्षक चार रुपये वसूल कर रहा है। आधार अपडेट कराने या फिर नया आधार बनाने के लिए बैंक, डाकघर व बीआरसी केन्द्रों पर आधार सेंटर की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा कहीं भी आधार नहीं बनता। गिलौला ब्लाक मुख्यालय पर स्थित बीआरसी केंद्र में आधार सेन्टर का संचालन किया जा रहा है। जिसमें एक सहायक शिक्षक आपरेटर का कार्य देख रहे हैं।
क्षेत्र के विशुनापुर निवासी द्वारिका प्रसाद ने आपरेटर का कार्य देख रहे शिक्षक पर आधार बनाने के नाम पर धन उगाही का आरोप लगाया है। इस संबंध में द्वारिका प्रसाद ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अजय कुमार को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। द्वारिका का आरोप है कि उसने गिलौला के बीआरसी में चल रहे आधार सेंटर पर अपने बच्चों का आधार अपडेट कराया। जिसका शुल्क 100 प्रति बच्चे के हिसाब से निर्धारित है। लेकिन आपरेटर चार सौ रुपये मांग रहा था। काफी मान मनौव्वल के बाद उसने 300 रुपये के हिसाब से लिया।