Aadhar card update scam at Tappal post office | टप्पल डाकघर में आधार कार्ड अपडेट का घोटाला: कर्मचारी 500 से 3000 रुपए तक वसूल रहा, साइट बंद बताकर करता है काम – Iglas News

Date:

- Advertisement -


पंकज कुमार | इगलास8 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

अलीगढ़ के टप्पल डाकघर में आधार कार्ड सेवाओं को लेकर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। डाकघर में कार्यरत कर्मचारी रोहित रावत पर आधार कार्ड बनाने और अपडेट के नाम पर अवैध वसूली का आरोप है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, कर्मचारी आधार कार्ड की सेवाओं के लिए 500 से 3000 रुपए तक की रिश्वत मांग रहा है। वह लोगों को यह कहकर लौटा देता है कि साइट एक महीने से बंद है। लेकिन पैसे देने पर तुरंत काम हो जाता है।

टप्पल निवासी राजू चौधरी ने बताया कि बायोमैट्रिक अपडेट के लिए कई बार चक्कर लगाने पर भी साइट बंद होने की बात कही गई। सालपुर के दीवान ने बताया कि जन्मतिथि सुधार के लिए उनसे 3,500 रुपए मांगे गए। उन्होंने 3000 रुपए दे दिए, लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ। एक अन्य युवक अरुण ने भी नए आधार कार्ड के लिए 1000 रुपए की मांग का आरोप लगाया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रोहित रावत के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें हो चुकी हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ितों ने टप्पल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों की मांग है कि डाक विभाग तुरंत जांच कर दोषी कर्मचारी पर कार्रवाई करे।



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 + 19 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets