{“_id”:”68c03a5db2db45d8b50a2bb1″,”slug”:”bihar-bihar-board-made-announced-regarding-stet-exam-teachers-recruitment-advertisement-will-released-soon-2025-09-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar STET : बिहार बोर्ड STET का विज्ञापन कब होगा जारी? आ गया बड़ा अपडेट, शिक्षकों की बहाली तेज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Bihar : आज पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल किया। STET और TRE 4 के अभ्यर्थियों की मांग थी कि सरकार 1 लाख 20 हजार सीटों पर शिक्षकों की बहाली करे। अब
बिहार बोर्ड ने STET को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है।

बिहार बोर्ड पटना।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार में शिक्षकों की बहाली की तैयारी तेज हो गई है। बीएसईबी ने राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। मिली जानकारी के मुताबिक STET का विज्ञापन मंगलवार को जारी होगा। STET अभ्यर्थी 11 से 19 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे। इसके बाद बोर्ड की ओर से परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं STET की परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। शिक्षक भर्ती को लेकर यह परीक्षा बेहद अहम मानी जा रही है। शिक्षा विभाग के सूत्र बताते हैं कि TRE-4 (शिक्षक भर्ती परीक्षा) में भी STET पास अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election: तेजस्वी यादव बोले- जनता अब डुप्लीकेट नहीं, ओरिजिनल सीएम चाहती है, नीतीश सरकार केवल नकल कर रही
STET और TRE 4 के अभ्यर्थी आज पटना में जमकर हंगामा किया। उनकी मांग थी कि सरकार 1 लाख 20 हजार सीटों पर शिक्षकों की बहाली करे। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज से पैदल मार्च किया। जेपी गोलम्बर होते हुए अभ्यर्थियों का हुजूम जैसे ही डाक बंगला चौराहा पहुंचा, उनको रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल पहुँच गई। अभ्यर्थी लगातार आगे बढ़ रहे थे तभी पुलिस ने उनको डाक बंगला चौराहा पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर केनन का प्रयोग करते हुए रोकने की कोशिश की, लेकिन अभ्यर्थी मानने के लिए तैयार नहीं थे। तब पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज करना शुरु कर दिया। पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल हुए। कई छात्राएं भी घायल हुई। तब पुलिस ने पुलिस अधिकारियों के आदेश पर छात्र नेता दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के द्वारा छात्र नेता की पिटाई भी की गई। उनके कपड़े फाड़ दिए।
यह खबर भी पढ़ें-Nitish Cabinet: कैबिनेट में सीएम नीतीश ने 25 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, मानेदय बढ़ाने समेत इन पर मिली स्वीकृति