Hindi Diwas 2025 Wishes: हिंदी दिवस के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभ संदेश, मनाएं हिंदी भाषी होने का जश्न

Date:

- Advertisement -


लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas 2025 wishes) मनाया जाता है। यह दिन हमें न सिर्फ हिंदी भाषा के महत्व को समझाता है, बल्कि इसकी जड़ों से जुड़ने का मौका भी देता है। यह एक ऐसी भाषा है, जिसने पूरे देश को एक-साथ जोड़कर रखा है। ऐसे में हिंदी दिवस इसकी अहमियत को उजागर करने और इसका उत्सव मनाने का एक मौका है।

इस खास दिन पर अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही संदेश लेकर आए हैं, जो हिंदी दिवस का जश्न मनाने और इस भाषा पर गर्व करने का मौका देगा। आइए अपने दोस्तों और करीबियों के साथ शेयर करें ये संदेश-

1. हिंदी का हर शब्द आपके दिल को छूता है,

अपनों से मिलना और मधुर बनाता है।

हिंदी को मातृभाषा के रूप में गले से लगाते हैं,

हिंदी दिवस पर आप सबको शुभकामनाएं।

2. हिंदी है ज्ञान और सम्मान की भाषा,

यही तो है भारत की असली शान।

हिंदी ही बोलो हिंदी ही अपनाओ,

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं ।

3. हिंदी हमारे संस्कारों की अपनी जड़ और है पहचान

यही है हमारे देश का असली सम्मान।

आओ मिलकर हिंदी का मान बढ़ाएं,

हिंदी दिवस की सभी को शुभकामनाएं।

4. हिंदी से जुड़ा है स्नेह और प्यार ,

यही है हमारी मातृभाषा यही है अधिकार

आओ भाषा पर करें अभिमान

ये है हमारी भाषा और सम्मान

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

5. हिंदी है हमारी भक्ति, हिंदी है शक्ति

हिंदी से रोशन है देश का सम्मान

मातृभाषा के बिना नहीं है हमारी पहचान,

आओ मिलकर हिंदी का बढ़ाएं सम्मान

हिंदी दिवस की आपको शुभकामनाएं।

6. हिंदी है भारत की आशा,

हिंदी है प्यार की भाषा,

हिंदी के बिना हिंदुस्तान अधूरा,

आइए मिलकर करें इस त्योहार को पूरा।

हिंदी दिवस पर आप सभी को बधाई..!

7. हिंदुस्तान और हिंदी हमारी है और हम इसकी शान है

दिल हमारा एक है और एक हमारी जान है।

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

8. हिंदी भाषा नहीं

भावों की अभिव्यक्ति है

मातृभूमि पर

मर मिटने की भक्ति है

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

9. हिंदी हमारी संस्कृति की है धरोहर,

इससे ही सजता है देश महान

मातृभाषा का सम्मान हमारा कर्तव्य

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं ।

10. हम सब मिलकर दें सम्मान

निज भाषा पाए करें अभिमान

हिंदुस्तान के मस्तक की बिंदी

जन जन की आत्मा बने हिंदी

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें- साल में दो बार क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस? हर कोई नहीं जानता 14 सितंबर और 10 जनवरी का फर्क

यह भी पढ़ें- Hindi Diwas पर 5 मिनट में ऐसे दें सबसे दमदार Speech, नहीं रुकेगी तालियों की गड़गड़ाहट



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 − 14 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets