सीपीएल में बाज बन गया फील्डर, लपका ऐसा बवाल कैच कि बल्लेबाज की भी हालत हुई खराब – dominic drakes take stunning catch on naseem shah ball in cpl

Date:

- Advertisement -


कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के लिए खेलने वाले डोमिनिक ड्रेक्स ने नसीम शाह की गेंद पर एक हैरतअंगेज कैच लपक कर सबको हैरान कर दिया।

CPL Catch
सीपीएल में फील्डर ने लपका बेहतरीन कैच
नई दिल्ली: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के 27वें मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए डोमिनिक ड्रेक्स ने कमाल कर दिया। मुकाबले में डोमिनिक ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए नसीम शाह की गेंद पर कदीम एलेन का हैरतअंगेज कैच लपका। डोमिनिक का यह कैच इनता अच्छा था कि खुद बल्लेबाज भी उसे देखकर हैरान रह गया। पारी के 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर कादीम ने नसीम शाह के खिलाफ एक हल्के हाथ शॉट खेला था।

कादीम शॉट को अच्छे से टाइम नहीं कर सक। ऐसे में गेंद हवा में लहरा गई। इसके बाद डोमिनिक ने अपनी दाहिने ओर दौड़ लगाते हुए बाज की तरह उड़कर गेंद को अपने पंजे में जकड़ लिया। इस तरह बारबाडोस रॉयल्स के कादीम 6 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गए। डोमिनिक के इस कैच से नसीम शाह इतने खुश हुए कि उन्होंने सलामी ठोक दी। मैच में नसीम को कादीम के रूप में एकमात्र विकेट मिला।

सिर्फ 1 रन से जीता सेंट किट्स
वहीं मुकाबले की बात करें तो सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने सिर्फ 1 रन से जीत हासिल की। मैच में बारबाडोस की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में कप्तान जेसन होल्डर के नाबाद 53 रनों की पारी की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया था।

इस स्कोर के जवाब में बारबाडोस की शुरुआत बहुत ही शानदार रही थी, लेकिन बीच के ओवर में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के गेंदबाजों ने कसी हुई बॉलिंग की, जिसके कारण बारबाडोस 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 149 रन ही बना पाई। इस तरह सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की।

जितेंद्र कुमार

लेखक के बारे मेंजितेंद्र कुमारजितेंद्र कुमार, नवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। वह NBT में स्पोर्ट्स सेक्शन में काम कर रहे हैं। वे पिछले 3 साल से NBT (Digital) में कार्यरत हैं। वह क्रिकेट, बॉक्सिंग विश्व कप, बैडमिंटन, हॉकी और टेनिस सहित तमाम खेलों की कवरेज करते हैं। उनका पत्रकारिता करियर एबीपी न्यूज, नोएडा से शुरू हुआ था, जबकि इंडिया टीवी डिजिटल जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करने का 8 साल का अनुभव है। उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली से मास मीडिया हिंदी में ग्रेजुएशन किया है।… और पढ़ें