तेजा सज्जा की ‘मिराई’ बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रही है, जबकि ‘एक चतुर नार’ को दो दिन में एक करोड़ कमाने में भी पसीने छूट गए। उधर, ‘लव इन वियतनाम’ का इतना बुरा हाल है कि दो दिन में 15 लाख भी नहीं कमा पाई।

तेजा सज्जा पिछली बार ‘हनु मान’ में नजर आए थे, जोकि एक पौराणिक कहानी पर आधारित थी और ब्लॉकबस्टर रही थी। कार्तिक गट्टमनेनी के डायरेक्शन में बनी ‘मिराई’ भी उसी तरह पौराणिक कहानी पर आधारित है। इसमें देवा नाम का योद्धा है, जिसे नौ पवित्र ग्रंथों की सुरक्षा करनी है। ये ग्रंथ किसी भी मनुष्य को देवता में परिवर्तित कर देते हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही ‘हनु मान’ से 50% अधिक कमाई कर ली थी, और दूसरे दिन तो इसने और बढ़त दिखाई।
‘मिराई’ कलेक्शन डे 2
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मिराई’ ने दूसरे दिन 14.5 करोड़ का कलेक्शन किया। इसने हिंदी से 2.8 करोड़, तेलुगू से 11.5 करोड़, तमिल से 10 लाख, कन्नड़ से 5 लाख और मलयालम भाषा से भी 50 लाख रुपये कमाए। ओवरॉल देखें, तो ओपनिंग डे की तुलना में ‘मिराई’ की कमाई दूसरे दिन 11.54% बढ़ी। इसने दो दिनों में कुल 27.6 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
‘एक चतुर नार’ कलेक्शन डे 2
दिव्या खोसला की ‘एक चतुर नार’ के कलेक्शन की बात करें, तो यह दूसरे दिन ही शर्मनाक स्थिति में जा पहुंची। हालांकि, फिल्म की कमाई दूसरे दिन 45.45% बढ़ी, पर 80 लाख रुपये ही कमा सकी। इसकी ओपनिंग सिर्फ 55 लाख रुपये की रही थी। दो दिन में ‘एक चतुर नार का कलेक्शन’ सिर्फ 1.35 करोड़ रुपये हुआ है।
‘लव इन वियतनाम’ कलेक्शन 2
‘लव इन वियतनाम’ अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी की रोमांटिक फिल्म है, पर इसका भी बुरा हाल है। ओपनिंग डे पर ही यह पस्त हो गई थी और दूसरे दिन भी वैसा ही हाल रहा। इसने 6 लाख रुपये पहले दिन कमाए थे और दूसरे दिन भी इतना ही कलेक्शन किया। इस तरह ‘लव इन वियतनाम’ दो दिन में मात्र 12 लाख रुपये कमा पाई है। इसकी हालत तो बहुत ही शर्मनाक है। इसी जॉनर की पिछले दिनों ‘सैयारा’ आई थी, जो रिकॉर्डतोड़ सफल रही, पर ‘लव इन वियतनाम’ दर्शक देखने भी नहीं पहुंच रहे।