इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का ये एक्टर अपनी सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्मों के जरिए अब कम बजट में हिट फिल्में देने की गारंटी बन चुका है. अब एक बार फिर इस एक्टर ने अपनी फिल्म के जरिए ये साबित कर दिया कि बड़े बजट नहीं बल्कि फिल्म की कहानी ही एक मात्र ऐसी चीज है जो बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कलेक्शन करवा सकती है.
इस एक्टर ने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में उतर कर अपनी गहरी छाप छोड़ी है. अगर इस एक्टर के बारे में और जानना चाहते हैं तो पढ़िए पूरी स्टोरी.
कम बजट में ये एक्टर देता है ब्लॉकबस्टर फिल्में
यहां जिस एक्टर की बात हो रही है वो तेजा सज्जा हैं. आज यानी 12 सितंबर को सिनेमाघरों में उनकी सुपरनैचुरल फिल्म ‘मिराय’ रिलीज हुई है. ओपनिंग डे में ही फिल्म ने इतना बेहतरीन कलेक्शन किया कि इसने तेजा सज्जा की पिछली सुपरनैचुरल फिल्म ‘हनुमान’ को भी पीछे छोड़ दिया है. अब तेजा सज्जा भारतीय सिनेमा में एक ऐसा नाम बन चुके हैं जो कम बजट में सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रहे हैं.
- टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को सिर्फ 50 करोड़ के बजट से ही बनाया गया है. लेकिन थिएटर्स में अपनी धमाकेदार एंट्री के साथ ही फिल्म ने सभी मूवीज को पछाड़ कर अपना अलग रिकॉर्ड बना लिया है.एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन, प्रभास और यश जैसे बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों के पीछे बड़ा पैसा लगा रहे हैं दूसरी ओर तेजा सज्जा इस कम बजट की फिल्म के साथ अपने दूसरे ब्लॉकबस्टर के इंतजार में खड़े हैं.
- आपको बता दें, 2024 में तेजा सज्जा अपनी फिल्म ‘हनुमान’ लेकर आए थे. इस सुपरनैचुरल फिल्म को भी बहुत ही कम बजट में बनाया गया था लेकिन इस फिल्म ने 40 करोड़ के बजट में 201.63 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया था. वहीं अगर फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन पर गौर करें तो सैक्निल्क के मुताबिक इसने 4.15 करोड़ कमाए थे. इस फिल्म को 2024 में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में सबसे बढ़िया एक्शन कोरियोग्राफी का अवॉर्ड भी मिल चुका है.
- लेकिन अब तेजा सज्जा ने अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘मिराय’ के जरिए अपना पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. जहां ‘हनुमान’ ने ओपनिंग डे पर 4.15 करोड़ की कमाई की वहीं ‘मिराय’ ने ओपनिंग डे पर 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया ऐसा ग्रैंड ओपनिंग कलेक्शन देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है फिल्म सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर तो जरूर हो जाएगी.
अब तक कम बजट पर बनीं इन फिल्मों ने भी की बंपर कमाई
इस साल बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई मूवीज रिलीज हुई. वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर लगातार फिल्मों का आना और जान लगा ही रहता है लेकिन कुछ ही फिल्में दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना पाती है. ‘सैयारा’, ‘महावतार नरसिम्हा’, ‘सु फ्रॉम सो’, ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ जैसी फिल्मों ने भी इस साल कम बजट पर बनने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है.