ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़कर लौटा इंडिया… पहले ही मैच में उड़ा दिया गर्दा, खोला टीम की जीत से खाता

Date:

- Advertisement -


नई दिल्ली. मुकेश कुमार ने भारत लौटते ही अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. तेज गेंदबाज मुकेश ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में बंगाल को 6 विकेट से जीत दिला दी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले ही मुकेश सहित दो अन्य तेज गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया से भारत भेज दिया था. बीसीसीआई का कहना था कि इन रिजर्व खिलाड़ियों को टीम से रिलीज करने की वजह उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाना है.बोर्ड को लगा कि अब भारतीय टीम को रिजर्व खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया में जरूरत नहीं पड़ने वाली है क्योंकि सीरीज के दो टेस्ट ही बचे हैं और अभी भारतीय टीम के पास 5 तेज गेंदबाज है जो पर्याप्त हैं. मुकेश ने भारत लौटते ही मैच विनिंग गेंदबाजी से अपनी उपयोगित साबित की.

हैदराबाद में ही खेले गए ग्रुप ई के मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (Abhihek Porel) ने 170 रन की पारी खेली और भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने 4 विकेट लिए, जिससे बंगाल ने दिल्ली पर 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की. बंगाल ने दिल्ली के 272 रन का लक्ष्य 41.3 ओवर में हासिल कर दिया. मुकेश ने 10 ओवर में 66 रन दिए और बंगाल के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. मुकेश ने दिल्ली के दोनों ओपनर प्रियांश आर्य और वैभव कांडपाल सहित हिम्मत सिंह और हर्ष त्यागी के भी विकेट हासिल किए.

श्रेयस अय्यर के शतक पर फिरा पानी… बल्लेबाज ने 150 रन की पारी खेलकर अकेले पलट दी बाजी, 383 रन का लक्ष्य हुआ चेज

26 छक्के… 13 चौके, 21 साल के बल्लेबाज ने 97 गेंद पर जड़ डाला दोहरा शतक, बना सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड

21 दिसंबर से हुआ विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज
विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 21 दिसंबर से हुआ जो 18 जनवरी तक चलेगा.ऑस्ट्रेलिया दौरान बीच में छोड़कर भारत लौटे गेंदबाजों में मुकेश कुमार, यश दयाल और नवदीप सैनी शामिल हैं जिन्हें टीम इंडिया के साथ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था. तीनों गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में भी मौका मिलना मुश्किल था.ऐसे में भारतीय बोर्ड ने इस गेंदबाजों को रिलीज करने का फैसला किया.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के पास 5 तेज गेंदबाज मौजूद
टीम इंडिया से मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और यश दयाल के रिलीज होने के बाद भी भारतीय टीम के पास 5 बतौर तेज गेंदबाज मौजूद हैं.इनमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं. मुकेश और सैनी शुरू से टीम इंडिया के साथ थे. दोनों इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया की ए टीम से हुआ था. मुकेश ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दोनों अनऑफिशियल टेस्ट खेले थे जिसमें उन्होंने 11 विकेट चटकाए.

Tags: Mukesh Kumar, Vijay hazare trophy



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × 1 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Munis Rise as Bonds Rally on Job Data Cementing Rate-Cut Bets

(Bloomberg) -- Municipal bonds rallied after weaker-than-expected...

Cattle futures dip on profit-taking, lower beef prices

CHICAGO, Sept 5 (Reuters) - Chicago Mercantile...

Top Selling Gadgets