Weather alert today: मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक का हाल बताया है. आईएमडी ने देश के कई हिस्सों में मध्यम से लेकर मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. पश्चिम बंगाल से लेकर हिमाचल तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है. खराब मौसम की वजह से जम्मू में आज स्कूल बंद रहेंगे. वहीं पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में मूसलाधार बारिश की वजह से नदी उफान पर आ गई. वहां भी आज लोगों को सतर्क रहने की एडवायजरी जारी की गई है.
देश के मौसम का हाल
बीती रात बारिश और तेज हवाओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदल गया. वहीं जाटलैंड की बात करें तो सोमवार से शुरू हो रहे हफ्ते की शुरुआत में बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. वहीं हिमाचल की बात करें तो चंबा से लेकर कुल्लू मनाली और मंडी तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
आईएमडी ने आज कई राज्यों में तेज बरसात की आशंका को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है. खासकर पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है. जबकि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और चंडीगढ़ में भी भारी बारिश और तूफानी हवाएं चल सकती हैं.
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट है. बाढ़ की चपेट में उत्तर और दक्षिण बंगाल के कई इलाके हैं. दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी जिलों के बड़े हिस्से बाढ़ से जलमग्न हैं.
ये भी पढ़ें- शाम को थर्राया पाकिस्तान, रात में भारत से लेकर म्यांमार तक डोली धरती, सिहर उठे लोग
भूटान-नेपाल में भी भारी बारिश से तबाही
नेपाल में भारी बारिश के बाद पहले बाढ़ ने भारी तबाही मचाई, उसके बाद हुए लैंडस्लाइड में 47 लोगों की मौत हो गई. राजधानी काठमांडू में कई नदियां डेंजर लेवल के पार बह रही हैं. इसी तरह से भूटान में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं.