स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

चार्ली डीन और हेदर नाइट ने 79 रन की पार्टनरशिप कर इंग्लैंड को जीत दिलाई।
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के 8वें मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में मंगलवार को बांग्लादेश 178 रन ही बना सकी। टीम ने इंग्लैंड के 6 विकेट 103 पर ही गिरा दिए थे, लेकिन पूर्व कप्तान हेदर नाइट ने फिफ्टी लगाकर इंग्लिश टीम को जिता दिया।
टूर्नामेंट में इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत रही, टीम ने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हराया था। दूसरी जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। दूसरी ओर, बांग्लादेश को पहली हार मिली, टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।
बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत सही नहीं रही। ओपनर रुबिया हैदर 4 रन बनाकर आउट हो गई। उन्हें लॉरेन बेल ने पवेलियन भेजा। कप्तान निगर सुल्ताना को शून्य के स्कोर पर लिंसी स्मिथ ने आउट कर दिया। इसके बाद शरमीन अख्तर और सोभना मोस्तरी ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 60 बॉल पर 34 रन जोड़े। शरमीन 52 बॉल पर 30 रन बनाकर आउट हुई।

बांग्लादेशी प्लेयर्स को आउट करने के बाद खुशी मनातीं इंग्लिश प्लेयर्स।
सोभना की फिफ्टी बांग्लादेश से सबसे ज्यादा 60 रन सोभना मोस्तरी ने बनाए। उन्होंने 108 बॉल का सामना किया। पारी में 8 चौके भी लगाए। उनके अलावा राबेया खान ने मात्र 27 बॉल पर 43 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके और एक सिक्स भी लगाया। इंग्लैंड से सोफी एकलस्टन ने 3 विकेट लिए। चार्ली डीन, एलिस कैप्सी और लिंसी स्मिथ को 2-2 विकेट मिले। लॉरेन बेल ने एक विकेट निकाला।

सोभना मोस्तरी ने 60 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड ने 103 रन पर 6 विकेट गंवाए 179 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड विमेंस की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने 29 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। एमी जोन्स 1 और टैमी ब्यूमोंट 13 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान नैटली सिवर-ब्रंट ने फिर पूर्व कप्तान हेदर नाइट के साथ पारी संभाली।
सिवर-ब्रंट 41 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद सोफिया डंकली खाता खोले बगैर और एमा लंब 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। एलिस कैप्सी ने फिर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया, लेकिन 20 रन बनाकर वे भी आउट हो गईं। टीम ने 103 रन पर 6 विकेट गंवा दिए।

नैट सिवर ब्रंट ने 32 रन बनाकर इंग्लैंड की बिखरती पारी को संभाला।
नाइट-डीन ने मैच विनिंग पार्टनरशिप की नंबर-8 पर बैटिंग करने उतरीं चार्ली डीन ने हेदर नाइट के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी संभाल ली। दोनों ने 40वें ओवर में टीम को 150 के करीब पहुंचा दिया। फिर आखिरी ओवरों में तेजी से बैटिंग की और 47वें ओवर में टीम को जीत दिला दी।
नाइट और डीन के बीच 79 रन की साझेदारी हुई। नाइट 79 और डीन 27 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं। बांग्लादेश से मारुफा अख्तर ने 2 और फहीमा खातून ने 3 विकेट लिए। संजिदा अख्तर को 1 विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हेदर नाइट, एमा लंब, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एकलस्टन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल।
बांग्लादेश: रुबिया हैदर, शरमीन अख्तर, निगर सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), सोभना मोस्तरी, शोरना अख्तर, ऋतु मोनी, फहीमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, मारुफा अख्तर, शंजीदा अख्तर।