Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar October 11,Weekend Ka Vaar Highlights: तान्या का ‘पर्दाफाश’, नीलम-शहबाज भी लपेटे में आए, अमल संग भेदभाव पर सलमान की दो टूक – bigg-boss-19-weekend-ka-vaar-with-salman-khan-episode-49-written-update-in-hindi-11-october-2025

Date:

- Advertisement -


‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान शनिवार को तान्या मित्तल से लेकर नीलम गिरि तक की बैंड बजाते दिखाई दिए। उन्होंने तान्या और नीलम को आईना दिखाया तो नेहल को भी फटकारा। इसके अलावा शहबाज बादशाह को भी बताया कि मजाक करने और बदतमीजी करने में महीन लाइन होती है। अब वो क्रॉस होने लगी है।

फाइनली वो दिन आ ही गया, जिसका ‘बिग बॉस’ के दर्शकों को हर हफ्ते इंतजार रहता है। वीकेंड का वार। होस्ट सलमान खान ने मालती चाहर से शुरुआत की। घरवालों ने उन्हें रेड और ग्रीन फ्लैग दिए। इसके बाद तान्या मित्तल की जमकर बैंड बजाई। उनका ‘पर्दाफाश’ किया। इस लपेटे में नीलम गिरि भी आईं और उनकी भी क्लास लगी। इसके अलावा शहबाज बादशाह को भी मजाक और बदतमीजी के बीच का फर्क समझाया। बातों ही बातों में सलमान ने ये भी साफ कर दिया कि कुछ लोग कहते हैं कि वो अमल मलिक लेकर बाकी के सदस्यों के साथ भेदभाव करते हैं।

Weekend Ka Vaar Highlights:

प्रणित मोरे ने की स्टैंडअप कॉमेडी

प्रणित मोरे ने घर में स्टैंडअप कॉमेडी की। उन्होंने जोक की आड़ में कुनिका सदानंद की खूब मौज ली। इसके बाद उन्होंने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर पर जोक मारा और कहा, ‘मुझे ये लड़की पसंद आई। सबने उनसे पूछा कि हम बाहर कैसे लग रहे हैं तो उनका एक ही जवाब था- बताऊंगी।’ उन्होंने मालती का हाथ देखने का नाटक किया और कहा कि बर्तन धोने में कोई एलर्जी नहीं है।

घर में आने से बदला माहौल
सलमान खान ने मालती से पूछा कि वो घर में सेटल हो गई हैं या नहीं? सलमान के पूछने पर मालती ने बताया कि घर में दो ग्रुप हैं। पर वो बैक बेंचर हैं। किसी ग्रुप में नहीं हैं।

मालती को नहीं समझ आई किचन पॉलिटिक्स
मालती ने बताया कि उन्हें किचन पॉलिटिक्स समझ नहीं आई। वो थकी हुई थीं, इसलिए बोला था कि कम टास्क देना, मुश्किल मत देना। वो बोल ही रही थीं कि फरहाना और नेहल बीच में बोलने लगीं।

अमल को लेकर भेदभाव पर सलमान की दो टूक
सलमान ने बताया कि अमल मलिक की हर तरह से बैंड बज रही है, लेकिन बाहर ये सब नहीं दिखता कभी कभी। अमल से मैंने बहुत एक्सट्रीम बोला है, जो पहले किसी सदस्य को नहीं बोला। लेकिन बाहर लोग बोल रहे हैं कि मैं अमल को लेकर भेदभाव करता हूं। पर मैं कुनिका को भी समझाता हूं।
मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना की हुई तारीफ
सलमान ने मृदुल की तारीफ की और कहा कि उनसे कई हफ्तों से कहा जा रहा था, लेकिन अब जाकर टेक ऑफ किया है। फिर गौरव खन्ना को भी सराहा है।

तान्या की मजाक-मजाक में हुई बेइज्जती

सलमान ने तान्या को लेकर कहा कि वो नाक में दम करती हैं। सब उनकी दौलत और शोहरत से जलते हैं। मालती को तान्या से किचन को लेकर राय लेनी चाहिए थी। फिर उन्होंने मालती को सलाह दी कि घर में काम तो करना ही पड़ेगा।

घरवालों ने मालती को दिए रेड या ग्रीन फ्लैग?
तान्या तो सारे रेड फ्लैग मालती को देना चाहती थीं, लेकिन फिर एक रेड फ्लैग दिया। गौरव, मृदुल ने भी मालती को रेड फ्लैग दिया। बसीर अली, नेहल, फरहाना और कुनिका ने भी रेड फ्लैग दिया। अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नीलम ने मालती को ग्रीन फ्लैग दिया। अमल मलिक ने रेड फ्लैग दिया। शहबाज और जीशान ने ग्रीन फ्लैग दिया।

सलमान ने नेहल को दिखाया आईना
सलमान ने नेहल से पूछा कि कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि जिम उनकी पहली प्रयारिटी है और वो खाना बाद में बनाएंगी। तो जब मालती ने बोला कि वो टास्क के बाद रोटी बनाएंगी तो इसका इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया।

तान्या पर बोले सलमान
सलमान ने तान्या से साफ किया कि मालती ने ऐसा कुछ नहीं कहा था, जिससे आपका दिल टूटे। लोगों को लग रहा है कि आप फेंक रही हैं, तो लगने दो। आपको क्या करना। फिर टास्क के दौरान स्विमिंग पूल में फेंकने पर तान्या के रोने पर भी मौज ली।

पकड़ीं गईं तान्या मित्तल!
सलमान ने तान्या का झूठ पकड़ लिया। उन्होंने साफ-साफ पूछा कि पूल में गिरने के बाद वो रोई क्यों? फिर वो बोले, ‘इतनी स्ट्रगल भरी जो लाइफ रही है आपकी, फिर 170 फीट गहरे पूल में उन्हें फेंक दिया गया।’ पर तान्या ने कहा कि उन्होंने टास्क के लिए वो जानकर साड़ी पहनी। फिर सलमान ने पूछा कि अगर वो सोचकर साड़ी पहनकर आई थीं तो वो रोई क्यों? उनकी बातों में बहुत विरोधभास होता है, अपनी ही बातों को लेकर।आप पहले दिन से ही ये गेम समझकर आई हैं। कौन सी ड्यूटी करनी है, कब कुनिका के पास जाना है, कब कुनिका को अनफेयर तरीके से टास्क जितवाना है, कब अपने दोस्त के लिए फरहाना को कैप्टन बनाना है, कब नॉमिनेशन से पहले मृदुल से चिकनी-चुपड़ी बातें करनी हैं। जब वो इतनी पावरफुल हैं तो वो सिम्पैथी कार्ड लेकर आगे क्यों बढ़ रही हैं। आपकी दोस्त नीलम नॉमिनेट हो गईं, पर तान्या ने अपने आगे उनका सोचा ही नहीं। वो सिर्फ खुद को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन में लेकर चलती हैं।

नीलम हैं कमजोर
सलमान ने नीलम को बताया कि उनकी कोई राय खुलकर आती नहीं है, इसलिए बाकी के घरवाले उन्हें कमजोर मानते हैं। इसके बाद सलमान के पूछने पर जीशान, अमल और मृदुल ने भी तान्या की स्ट्रैटजी के बारे में खुलासा किया। फिर सलमान ने तान्या की धमकियों का जवाब दिया और कहा कि इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता, ना घरवालों को, ना दर्शकों और ना ही मेकर्स को। जीशान का मालती से बात करना अच्छा नहीं लग रहा, अमल का चश्मा मालती पहन ले तो भी प्रॉब्लम। पूरे घर को काबू में रखा था, एक वाइल्ड कार्ड के आने पर वो इनसिक्योर हो गई। ऊपर से सुंदरता में भी टक्कर दे रही है।

नीलम की भी लगी क्लास
टास्क के दौरान गौरव ने नीलम को उल्टा-सीधा बोला था, उससे वो अपसेट हो गई थीं और खाना बनाने से साफ इनकार कर दिया था। इस पर सलमान ने बताया कि वो सबकुछ टास्क में बोला, तो उन्हें इतना बुरा क्यों लगा। वो तब ही ओपिनियन देती हैं, जब वो और तान्या कंबल में बैठी रहती हैं। वो अपनी राय खुलकर नहीं रखती हैं।

शहबाज बादशाह को भी दी सलाह
सलमान खान ने जाते-जाते शहनाज गिल के भाई शहबाज को भी सीख दी और कहा कि मजाक और बदतमीजी में थोड़ा सा ही फर्क होता है और वो लाइन अब वो क्रॉस करने लगे हैं।

प्रोमो में देखिए झलक

एक प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान नीलम की क्लास लगा रहे हैं। एक टास्क के दौरान गौरव खन्ना ने उन्हें भला-बुरा कहा तो वो बुरा मानकर बैठ गईं और अपनी खाना बनाने की ड्युटी को करने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद वीकेंड का वार में सलमान ने उनसे कहा, ‘इसलिए आपका ओपिनियन सामने निकलकर आता नहीं है। आप एक कमजोर कॉम्पिटीटर हैं, जिसे घरवालों को कोई खतरा नहीं है।’

देखें प्रोमो

होगा एलिमिनेशन, 6 सदस्य हैं नॉमिनेटेड
जीशान, नीलम, बसीर, प्रणित, अशनूर और मृदुल में से किसी का सफर अब इस शो में खत्म हो जाएगा।

मालती का रिपोर्ट कार्ड

मालती को लेकर सलमान खान ने कहा कि वो बीच में इस शो में आईं। किसी ना किसी को तो इनसिक्योरिटी हुई होगी। इसके बाद उन्होंने घरवालों से पूछा कि वो रेड फ्लैग हैं या ग्रीन। तान्या ने बोला कि सारा रेड फ्लैग उनको ही दे दो। मृदुल ने भी उन्हें रेड फ्लैग दिया। बसीर को लगता है कि उनके जवाब में सिर्फ बहाने हैं। नेहल ने कहा कि वो बिल्कुल भी साथ नहीं देती हैं। फरहाना ने बोला कि वो फाइट करना चाहती है।

सिम्पैथी कार्ड खेल रही हैं तान्या?

सलमान ने कहा कि वो धमकी देती हैं कि वो चुप रहेंगी। तो वो जो करना चाहें वो करें, कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने सिम्पेथी कार्ड खेलने का भी जिक्र किया।



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

six + seven =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Market Outlook: After 1 year of flat return, where are Sensex, Nifty 50 heading in Samvat 2082?

The domestic benchmark indices, Nifty 50 and Sensex,...

Eddy Cue Explains Why Apple TV+ is Now Apple TV

On the latest episode of The Town podcast,...

Silksong’s new patch might’ve made some tools overpowered

There's no disputing Hollow Knight: Silksong is a...

Top Selling Gadgets