Bangladesh W vs Australia W: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 17वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश महिला टीम के बीच विशाखापट्नम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा।
ICC Women’s World Cup 2025: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के 16 मुकाबले हो चुके हैं। 17 वां मैच विशाखापट्टनम के एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार लय में नजर आ रही है। वहीं, बांग्लादेश की टीम भी जीत की दरकार में है। ऐसे में आज होने वाला मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। इससे पहले जानते हैं टीम के पॉसिबल प्लेइंग 11 और हेड टू हेड रिकॉर्ड…
बांग्लादेश वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल चार मुकाबले हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का बोलबाला रहा है। उसे चारों मुकाबले में जीत मिली है, तो वहीं बांग्लादेश की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज हुई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम किया था। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में दोनों टीमों की बात की जाए, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चार मैच खेले हैं। जिसमें से उसे तीन मैच में जीत मिली है, वहीं एक मैच बेनतीजा भी रहा, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है। वहीं, बांग्लादेश की बात की जाए तो 4 में से बांग्लादेश की टीम केवल एक मुकाबला ही जीत पाई है। उसे तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा। प्वाइंट्स टेबल में बांग्लादेश की टीम छठवें नंबर पर है। ऐसे में टॉप 4 की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश की टीम को ये मैच जीतना बहुत जरूरी है।
और पढे़ं- Women’s World Cup 2025 सेमी फाइनल में पहुंचने भारतीय महिला टीम को क्या करना होगा?
कहां देखें बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन वनडे मैच
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश महिला टीम के बीच आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 17वां मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 से शुरू होगा। जिसका टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी। इसके साथ ही मैच के लाइव अपडेट आप एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
ये भी पढे़ं- स्मृति मंधाना vs हरमनप्रीत कौर: BCCI से किसे मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी?
बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला पॉसिबल प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एन्नाबेल सदरलैंड, एश गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, किम गार्थ, अलाना किंग और मेगन शुट्ट।
बांग्लादेश: रुबिया हैदर, फरगाना हक, शर्मिन अख्तर, निगर सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), सोभना मोस्टरी, शोर्ना एक्टर, फाहिमा खातून, नाहिदा एक्टर, राबिया खान, मारूफा एक्टर और रितु मोनी।