
संक्षेप: श्रीलंका की महिला टीम वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश में है। दोनों टीमों के पास दो अंक हैं, जो बारिश से रद्द हुए मैचों से आए हैं। श्रीलंका को पांच में से तीन मैचों में हार…
नवी मुंबई, एजेंसी। श्रीलंका की टीम महिला वनडे विश्व कप में अभी तक आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई है। सोमवार को जब उसका सामना बांग्लादेश से होगा तो उसका लक्ष्य टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करना होगा। बांग्लादेश की तरह श्रीलंका के खाते में भी दो अंक हैं, लेकिन दोनों ही अंक उसे बारिश के कारण रद्द हुए मैचों में मिले हैं। श्रीलंका को पांच मैच में से तीन में हार मिली है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर एक जीत दर्ज की है। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को कड़ी चुनौती देने के बावजूद उसे हार मिली थी।
श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों की ही सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल है। उन्हें अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बचे दोनों मैच जीतने होंगे साथ ही अन्य मैचों के परिणाम भी अपने अनुकूल रहने के लिए प्रार्थना करनी होगी। श्रीलंका विशेष रूप से वर्षा से प्रभावित कोलंबो से बाहर आकर खुश होगा। लगातार बारिश के कारण सी अटापट्टू की टीम के लिए घरेलू मैदान का फायदा उठाने की कोई संभावना नहीं रही। हालांकि यहां बारिश का खतरा नहीं है, लेकिन दिन-रात के मैच के दौरान मौसम गर्म और आर्द्र रहेगा। यह डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाला पहला मैच होगा। श्रीलंका को अपने अंतिम दो मैच जीतने होंगे, बल्कि यह भी उम्मीद करनी होगी कि भारत अपने शेष तीन मैच हार जाए। इसके अलावा उसे इंग्लैंड की न्यूजीलैंड पर जीत की कामना भी करनी होगी। इसी तरह बांग्लादेश को श्रीलंका और भारत के खिलाफ अपने शेष दो मैच जीतने होंगे। यही नहीं उसे इंग्लैंड की भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के लिए दुआ भी करनी होगी। ——— प्रसारण : दोपहर : 3:00 बजे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ——————–



