नवी मुंबई, 19 अक्टूबर (भाषा) लेग स्पिनर फाहिमा खातून ने रविवार को बांग्लादेश के बल्लेबाजों का समर्थन करते हुए कहा कि विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका पर मिली एक रन की मामूली जीत से उन्हें आत्मविश्वास मिलेगा क्योंकि दोनों टीमें यहां ‘करो या मरो’ मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
हालांकि छठे स्थान पर काबिज बांग्लादेश और सातवें स्थान पर काबिज श्रीलंका दोनों ही विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदारों में नहीं हैं लेकिन सोमवार को होने वाले मैच का नतीजा विश्व कप में उनके भविष्य पर असर डाल सकता है।
फाहिमा ने मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से कहा, ‘‘आप जानते हैं कि हमने अभ्यास मैच में श्रीलंका के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। हमें इस बात का भरोसा है क्योंकि हमारे बल्लेबाजों ने अभ्यास मैच में श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। उम्मीद है कि वे कल के मैच में भी ऐसा ही करेंगे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की परिस्थितियों में हम पहले ही ढल चुके हैं। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.



