Bihar Petrol-Diesel Price Today 30 November How Much One Litter Petrol Diesel Price

Date:

- Advertisement -


Bihar Petrol-Diesel Price: महीने का आखिरी दिन और संडे की छुट्टी, ऐसे में परिवार के साथ थोड़ी मौज-मस्ती तो बनती है. इस छुट्टी का आनंद लेने के लिए अगर आप परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो जरा एक बार पेट्रोल-डीजल के रेट भी चेक कर लीजिए. वरना ऐसा ना हो कि महीने की आखिरी दिन ही आपकी पॉकेट जवाब दे जाए. देश की तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने हर रोज की तरह आज भी सुबह 6 बजे अपनी ताजा रेटलिस्ट जारी कर दी है. आज पूरा दिन इसी रेट लिस्ट के हिसाब से पेट्रोल-डीजल बेचा जाएगा और इसमें कल सुबह 06 बजे ही कोई बदलाव हो सकता है. ये बदलाव हर किसी के रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करते हैं, चाहे वो ऑफिस जाने वाला व्यक्ति हो या फल-सब्जी बेचने वाला व्यापारी या फिर अन्न उगाने वाला किसान.

आज पटना में पेट्रोल की कीमत?

बिहार की राजधानी पटना में आज (रविवार, 30 नवंबर) पेट्रोल की कीमत में मामूली सा फेरबदल दर्ज किया गया है. goodreturns.in वेबसाइट के अनुसार, आज पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.58 रुपये है. वेबसाइट के अनुसार, कल के दामों में और आज के ताजा रेट में 0.53 रुपये का फेरबदल दर्ज किया गया है. अगर हम पिछले महीने की कीमत की तुलना आज की कीमत से करें तो दाम में 0.7 फीसदी की कमी हुई है.

Add Zee News as a Preferred Source


ये भी पढ़ें- महिलाएं ध्यान दें! खाते में नहीं आए 10,000 रुपए तो न हों परेशान,यहां है पूरी जानकारी

एक लीटर डीजल की कीमत क्या है?

डीजल की कीमतें का हमारी रोजमर्रा की चीजों के दामों पर सीधा असर पड़ता है. किसान के सिंचाई पंप, ट्रैक्टर के अलावा अन्य कई उपकरण डीजल से ही चलते हैं. इसके अलावा ट्रकों से जरूरत के सामान हमतक आते हैं और ज्यादातर ट्रक भी डीजल से ही चलते हैं. पटना में आज डीजल की कीमत 91.82 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम में भी 0.50 रुपये की फेरबदल दर्ज की गई है. 



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 + fourteen =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets