Aaj ka Panchang 09 April 2025: आज किया जाएगा कामदा एकादशी व्रत का पारण, पंचांग से जानें मुहूर्त

Date:

- Advertisement -


धर्म डेस्क, नई दिल्ली। पंचांग के अनुसार, आज बुधवार 09 अप्रैल को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। हिंदू धर्म में बुधवार का दिन मुख्य रूप से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित माना जाता है, जो प्रथम पूज्य देव की कहलाते हैं। ऐसे में चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं आज के दिन बन रहे शुभ-अशुभ मुहूर्त के बारे में।

आज का पंचांग (Panchang 09 April 2025)

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि समाप्त – रात 11 बजे
नक्षत्र – मघा

वार – बुधवारऋतु – वसंत

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय – सुबह 06 बजकर 05 मिनट परसूर्यास्त – शाम 06 बजकर 46 मिनट परचंद्रोदय – दोपहर 03 बजकर 48 मिनट सेचन्द्रास्त – प्रातः 04 बजकर 37 मिनट परचन्द्र राशि – सिंह

शुभ समय

ब्रह्म मुहूर्त – प्रातः 04 बजकर 52 मिनट से 05 बजकर 39 मिनट तकगोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 52 मिनट से शाम 07 बजकर 15 मिनट तकनिशिता मुहूर्त – रात्रि 12 बजकर 16 मिनट से देर रात 01 बजकर 02 मिनट तकअभिजीत मुहूर्त – कोई नहीं
अमृत काल – सुबह 07 बजकर 21 मिनट से सुबह 09 बजकर 05 मिनट तककामदा एकादशी पारण – सुबह 06 बजकर 25 मिनट से सुबह 08 बजकर 54 मिनट तकयह भी पढ़ें – Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर में कब की जाती है शयन आरती और क्या है धार्मिक महत्व?

अशुभ समय

राहुकाल – दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से दोपहर 02 बजकर 02 मिनट तकगुलिक काल – सुबह 10 बजकर 52 मिनट से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तकगण्ड मूल – सुबह 06 बजकर 25 मिनट से सुबह 09 बजकर 57 06:25 से 09:57दिशा शूल – उत्तर

नक्षत्र के लिए उत्तम ताराबल

अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवतीराशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम – मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुंभ, मीनयह भी पढ़ें – Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत के दिन कर लिए ये काम, तो बनी रहेगी महादेव की कृपा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × 4 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets