aaj ka panchang 30 april 2025 akshaya tritiya muhurat sarvartha siddhi yoga matangi jayanti bhadra rahu kaal disha shool : अक्षय तृतीया आज, सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग, मातंगी जंयती, देखें शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल

Date:

- Advertisement -


Aaj Ka Panchang 30 April 2025: आज अक्षय तृतीया और मातंगी जयंती है. आज के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग हैं. आज वैशाख शुक्ल तृतीया, रोहिणी नक्षत्र, शोभन योग, गर करण, उत्तर का दिशाशूल और वृषभ राशि में चंद्रमा है. अक्षय तृतीया पर सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन है, जबकि रवि योग 04:18 पी एम से है. स्वर्ग की भद्रा देर रात 12:43 ए एम से है. अक्षय तृतीया के अवसर पर नदी स्नान करें, उसके बाद अपनी क्षमता के अनुसार, पानी, मौसमी फल, सत्तू, चीनी, पंखा, मिठाई आदि का दान करें. उसके बाद भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करें. अक्षय तृतीया पूजा का मुहूर्त सुबह 5:41 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक है. आज सोना खरीदने का शुभ समय भी सुबह 05:41 बजे से दोपहर 02:12 बजे तक है.

अक्षय तृतीया पर खीर बनाकर माता अन्नपूर्णा को भोग लगाएं और पूरे परिवार को खिलाएं. मां अन्नपूर्णा की कृपा से सालभर आपके घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी. आज मातंगी जयंती है. 10 महाविद्याओं में से एक मां मातंगी की पूजा करने से दांपत्य जीवन सुखमय होता है, जल्द विवाह के योग बनते हैं, गीत और संगीत में प्रसिद्धि मिलती है. वशीकरण सिद्धि के लिए भी मां मातंगी की कृपा होनी जरूरी है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन त्रेता युग का प्रारंभ हुआ था, इस युग में प्रभु राम ने जन्म लिया था.

जो लोग बुधवार व्रत हैं, वे गणेश जी को दूर्वा, सिंदूर, मोदक, अक्षत्, चंदन, धूप, दीप, फल, मिठाई, फूल, माला आदि अर्पित करके पूजन करें. गणेश चालीसा पढ़ें और बुधवार की व्रत कथा सुनें. गणेश जी की कृपा से मनोकामनाएं पूरी होंगी. बुधवार व्रत और गणेश पूजन से बुध दोष मिटता है. दैनिक पंचांग से जानते हैं आज के सूर्योदय, चंद्रोदय, मुहूर्त, भद्रा, राहुकाल, दिशाशूल, चौघड़िया आदि के बारे में.

आज का पंचांग, 30 अप्रैल 2025
आज की तिथि- तृतीया – 02:12 पी एम तक, फिर चतुर्थी
आज का नक्षत्र- रोहिणी – 04:18 पी ए, उसके बाद मृगशिरा
आज का करण- गर – 02:12 पी एम तक, वणिज – 12:43 ए एम, मई 01 तक, फिर विष्टि
आज का योग- शोभन – 12:02 पी एम तक, फिर अतिगण्ड
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- वृषभ- 03:15 ए एम, मई 01 तक, उसके बाद मिथुन

ये भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर इस बर्तन में बनाएं खीर, कर लें एक उपाय, पूरे साल धन-धान्य से भरा रहेगा घर!

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:41 ए एम
सूर्यास्त- 06:56 पी एम
चन्द्रोदय- 07:22 ए एम
चन्द्रास्त- 10:14 पी एम

अक्षय तृतीया के मुहूर्त और शुभ योग
सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन
रवि योग: 04:18 पी एम से 05:40 ए एम, मई 01
ब्रह्म मुहूर्त: 04:15 ए एम से 04:58 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
विजय मुहूर्त: 02:31 पी एम से 03:24 पी एम
अमृत काल: 01:26 पी एम से 02:52 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:57 पी एम से 12:40 ए एम, मई 01

दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 05:41 ए एम से 07:20 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 07:20 ए एम से 09:00 ए एम
शुभ-उत्तम: 10:39 ए एम से 12:18 पी एम
चर-सामान्य: 03:37 पी एम से 05:16 पी एम
लाभ-उन्नति: 05:16 पी एम से 06:56 पी एम

ये भी पढ़ें: 40 साल बाद अक्षय तृतीया पर 3 ग्रहों का अद्भुत संयोग, बनेगा स्वर्ण योग, अखा तीज 6 राशियों के लिए खास

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 08:16 पी एम से 09:37 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 09:37 पी एम से 10:57 पी एम
चर-सामान्य: 10:57 पी एम से 12:18 ए एम, मई 01
लाभ-उन्नति: 02:59 ए एम से 04:20 ए एम, मई 01

अशुभ समय
राहुकाल- 12:18 पी एम से 01:58 पी एम
यमगण्ड- 07:20 ए एम से 09:00 ए एम
गुलिक काल- 10:39 ए एम से 12:18 पी एम
दुर्मुहूर्त- 11:52 ए एम से 12:45 पी एम
भद्रा- 12:43 ए एम, मई 01 से 05:40 ए एम, मई 01
भद्रा का वास- स्वर्ग में
दिशाशूल- उत्तर

शिववास
सभा में – 02:12 पी एम तक, उसके बाद क्रीड़ा में.



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 − four =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets