Amalaki Ekadashi 2025: 09 या 10 मार्च, कब है आमलकी एकादशी? जानें सही डेट और पूजा टाइम

Date:

- Advertisement -


एकादशी तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन श्रीहरि के साथ मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। फाल्गुन माह की एकादशी को आमलकी एकादशी (Amalaki Ekadashi 2025) के नाम से जाना जाता है। इसे रंगभरी एकादशी के नाम से जाना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं आमलकी एकादशी की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में एकादशी तिथि को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुभ माना जाता है। साथ ही जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए व्रत भी किया जाता है। फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर आमलकी एकादशी व्रत किया जाता है। इस दिन आंवले (significance of Amalaki Ekadashi) के पेड़ की पूजा-अर्चना की जाती है।

धार्मिक मान्यता है कि आमलकी एकादशी व्रत करने से साधक के सभी पापों का नाश होता है और विष्णु जी की कृपा प्राप्त होती है। इस बार आमलकी एकादशी की डेट को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन की स्थिती बन रही है। ऐसे में आइए इस आर्टिकल हम आपको बताएंगे आमलकी एकादशी की सही डेट के बारे में।  

आमलकी एकादशी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Amalaki Ekadashi 2025 Date and Shubh Muhurat)

पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 09 मार्च को सुबह 07 बजकर 45 मिनट पर हो रही है। वहीं, तिथि का समापन 10 मार्च को सुबह 07 बजकर 44 मिनट पर होगा है। ऐसे में 10 मार्च को (Kab Hai Amalaki Ekadashi 2025) आमलकी एकादशी मनाई जाएगी।  

यह भी पढ़ें: Amalaki Ekadashi 2025: आमलकी एकादशी पर इस विधि से करें लक्ष्मी चालीसा का पाठ, सभी पापों का होगा नाश

आमलकी एकादशी 2025 व्रत पारण का टाइम (Amalaki Ekadashi 2025 Vrat Paran Time)

पंचांग के अनुसार, आमलकी एकादशी व्रत पारण करने का शुभ मुहूर्त 11 मार्च को सुबह 06 बजकर 35 मिनट से 08 बजकर 13 मिनट तक है। इस दिन व्रत का पारण करने के बाद श्रद्धा अनुसार मंदिर या गरीब लोगों में दान करना चाहिए। इससे व्रत का पूरा फल मिलता है।

शुभ समय (Amalaki Ekadashi puja time)

ब्रह्म मुहूर्त – प्रातः 04 बजकर 59 मिनट से 05 बजकर 48 मिनट तकगोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 24 मिनट से शाम 06 बजकर 49 मिनट तकनिशिता मुहूर्त – 11 मार्च को रात्रि 12 बजकर 07 मिनट से देर रात 12 बजकर 55 मिनट तकअभिजीत मुहूर्त – शाम 06 बजकर 12 मिनट से दोपहर 07 बजकर 52 मिनट तकअमृत काल – दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से सुबह 12 बजकर 55 मिनट तक

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय – सुबह 06 बजकर 36 मिनट परसूर्यास्त – शाम 06 बजकर 26 मिनट परचंद्रोदय – दोपहर 02 बजकर 51 मिनट सेचन्द्रास्त – 11 मार्च को सुबह 04 बजकर 59 मिनट परयह भी पढ़ें:  Amalaki Ekadashi 2025: आमलकी एकादशी पर करें इन मंत्रों का जप, बिगड़े काम जल्द होंगे पूरे
 अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen − twelve =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

‘This crash may be the biggest in history’, Rich Dad Poor Dad author warns – Trending News

Global markets are witnessing severe turbulence, with concerns...

Coinbase Gains FIU-India Registration, Highlights India’s On-Chain Talent

Coinbase has officially resumed operations in India after...

2025 BYD Atto 3 Launched: Special Prices for Initial Bookings

Bookings of the updated model are now open...

Top Selling Gadgets