Anupama Spoiler Alert in Hindi Gautam Got Beaten with Toshu and Raahi Got Punished Anupama Spoiler: गौतम को गिरा-गिराकर मारेगी अनुपमा, बेटे तोषू और बेटी राही का भी करेगी हिसाब, Tv Hindi News

Date:

- Advertisement -


Anupama Spoiler Alert: अनुपमा उतारेगी अपने बेटे और बेटी समेत गौतम गांधी का भी भूत। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें अपकमिंग ट्विस्ट दिखाए गए हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 Sep 2025 11:59 AM
Anupama Spoiler: गौतम को गिरा-गिराकर मारेगी अनुपमा, बेटे तोषू और बेटी राही का भी करेगी हिसाब

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। गणपति विसर्जन वाले एपिसोड में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। क्योंकि अनुपमा तोषू के साथ-साथ गौतम और अपनी बेटी राही का भी भूत उतारेगी। पिछले प्रोमो वीडियो में दिखाया गया था कि गणपति विसर्जन के वक्त तोषू को वो गुंडे पकड़ लेंगे जिनका पैसा उसकी वजह से डूब गया था। तोषू की जब पिटाई होगी तो वह भागा हुआ अपनी मां के पास जाएगा और उसके पैरों में गिरकर उससे माफी मांगेगा।

तोषू को ढोल वाले डंडे से पीटेगी अनुपमा

अनुपमा समझ जाएगी कि उसके बेटे ने फिर से कोई बड़ी गड़बड़ कर दी है। लेकिन इसके आगे क्या होगा वो नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है। मेकर्स ने शो का नया स्पॉयलर जारी किया है जिसमें अनुपमा अपने बेटे तोषू को ढोल पीटने वाले डंडे से पीटेगी। अपनी पत्नी और बेटी के सामने तोषू खूब पिटेगा, सभी के सामने उसे पीट-पीटकर अनुपमा उसकी हालत बुरी कर देगी। उसे इस बात का गुस्सा होगा कि उसका नालायक बेटा हर बार पैसों के लालच में कुछ ऐसी गड़बड़ कर देता है जिसे उसे या किसी और को संभालना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:अनुपमा की खुशी नहीं सह पाएगी उसकी बेटी, धोबी के कुत्ते वाली होगी पाखी की हालत

गौतम को गिरा-गिराकर मारेगी अनुपमा

प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि तोषू के बाद अनुपमा गौतम गांधी का हिसाब करेगी, जिसकी वजह से वह कॉम्पटिशन हारते-हारते बची थी। अनुपमा एक बड़ा सा डंडा उठाकर गौतम गांधी के पैर पर दे मारेगी। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि वसुंधरा कोठारी बेचारी अपने जमाई जी को बचाने की कोशिश करेंगी लेकिन पराग और बाकी कोई भी उनका साथ नहीं देगा और गौतम गांधी को अनुपमा जमीन पर गिरा-गिराकर मारेगी। बता दें कि एक क्लिप सामने आएगा जिसके बाद गौतम की सारी करतूतें सामने आ जाएंगी।

बेटी राही का भी हिसाब करेगी अनुपमा

जिसके बाद ना तो पराग कोठारी और ना ही कोई गौतम गांधी का साथ देगा। अनुपमा कोठारी मेंशन में जाकर ही गौतम गांधी को पीटेगी। लेकिन इतना ही नहीं, नए प्रोमो वीडियो में कहा गया है कि अनुपमा सबका हिसाब करेगी, पहले तोषू का, फिर गौतम का, और फिर अपनी बेटी का। अनुपमा को राही के सामने जाकर खड़े होते दिखाया गया है। राही हमेशा की तरह बहुत एटिट्यूड में अपनी मां के सामने आकर खड़ी होगी, लेकिन उसके आगे क्या होगा? इस सवाल का जवाब प्रोमो में नहीं दिया गया है। माना जा रहा है कि अनुपमा अपनी बेटी पर भले ही हाथ ना उठाए, लेकिन उसे सबक जरूर सिखाएगी।



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × three =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets