AUS-W Vs BAN-W World Cup LIVE Score Update; Alyssa Healy | Nigar Sultana | विमेंस वनडे वर्ल्ड कप- डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचा: बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया, कप्तान एलिसा हीली की 73 गेंद पर सेंचुरी

Date:

- Advertisement -


विशाखापट्टनम6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फीबी लिचफील्ड और एलिसा हीली ने 202 रन की पार्टनरशिप कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। - Dainik Bhaskar

फीबी लिचफील्ड और एलिसा हीली ने 202 रन की पार्टनरशिप कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। टीम ने गुरुवार को विशाखापट्टनम में बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया। डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में बांग्लादेश ने बैटिंग चुनी और 9 विकेट खोकर 198 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 24.5 ओवर में बगैर विकेट गंवाए ही टारगेट हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एलिसा हीली ने लगातार दूसरी सेंचुरी लगाई। उनका शतक महज 73 गेंद पर आया। यह वर्ल्ड कप की दूसरी फास्टेस्ट सेंचुरी रही। वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन 71 गेंद पर शतक लगा चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया से फीबी लिचफील्ड ने 84 रन बनाए।

मजबूत शुरुआत के बाद बिखरी बांग्लादेश टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश ने 32 रन पर पहला विकेट गंवाया। फरगाना हक 8 रन बनाकर आउट हुईं। यहां से रुबिया हैदर ने शर्मिन अख्तर के साथ टीम को 70 के पार पहुंचा दिया। रुबिया 44 रन बनाकर आउट हुईं। यहां से टीम ने लगातार विकेट गंवाने शुरू कर दिए।

शर्मिन 19, कप्तान निगर सुल्ताना 12, शोरना अख्तर 7, ऋतु मोनी 2, फहीमा खातून 4, राबेया खान 6 और निशिता अख्तर निशी 1 रन बनाकर आउटड हुईं। सोभना आखिर तक टिकी रहीं। उन्होंने 66 रन बनाए और टीम को 198 रन तक पहुंचा दिया।

रुबिया हैदर ने 44 रन की पारी खेली।

रुबिया हैदर ने 44 रन की पारी खेली।

अलाना-वेयरहम को 2-2 विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहम ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए। अलाना किंग ने 4 मेडन ओवर फेंके, 10 ओवर में 18 रन दिए और 2 विकेट भी झटक लिए। ऑफ स्पिनर एश्ले गार्डनर और तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड को भी 2-2 विकेट मिले। डार्सी ब्राउन कोई विकेट नहीं ले सकीं। वहीं मेगन शट को 1 विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया से एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग और जॉर्जिया वेयरहम ने 2-2 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया से एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग और जॉर्जिया वेयरहम ने 2-2 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की ओपनर्स ने 25 ओवर में ही टारगेट हासिल किया 199 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया विमेंस को ओपनर्स ने ही जीत दिला दी। एलिसा हीली और फीबी लिचफील्ड ने 10 ओवर में स्कोर 78 रन तक पहुंचा दिया। 14वें ओवर में टीम की सेंचुरी पूरी हो गई। 20 ओवर के बाद स्कोर 145 रन रहा और 24.5 ओवर में टीम ने जीत हासिल कर ली। बांग्लादेश से किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला।

एलिसा हीली ने 113 रन की पारी में 20 चौके लगाए।

एलिसा हीली ने 113 रन की पारी में 20 चौके लगाए।

सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश को हराकर डिफेंडिंग और 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने फिर एक बार सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। टूर्नामेंट में टीम की 5 मैचों में चौथी जीत रही, श्रीलंका के खिलाफ उनका एक मैच बेनतीजा रहा था। दूसरी ओर बांग्लादेश 5 मैचों में 4 हार गई, टीम एक और मुकाबला हारी तो उनके नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी।

ऑस्ट्रेलिया और हीली के रिकॉर्ड

  • ऑस्ट्रेलिया ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में 8वीं बार 10 विकेट के अंतर से जीत हासिल की। हालांकि, 2005 के बाद टीम की यह पहली 10 विकेट से जीत रही। इंग्लैंड ने 3 बार 10 विकेट से जीत हासिल की है। इन 2 के अलावा कोई भी टीम 2 बार से ज्यादा बार 10 विकेट से नहीं जीती है।
  • विमेंस वनडे में यह बगैर विकेट गंवाए दूसरी सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले 2023 में भी ऑस्ट्रेलिया ने ही आयरलैंड के खिलाफ बगैर विकेट गंवाए 218 रन बनाए थे।
  • हीली और लिचफील्ड ने 202 रन की पार्टनरशिप की, यह वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही।
  • हीली ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी सेंचुरी लगाई। वे ऐसा करने वालीं दूसरी ही प्लेयर बनीं। उनसे पहले डेबी हॉकली 1997 में ही ऐसा कर सकी थीं। हीली खुद 2022 में लगातार 2 सेंचुरी लगा चुकी हैं। हीली ने बांग्लादेश के खिलाफ 113 रन बनाए।
  • हीली का यह वर्ल्ड कप में चौथा शतक रहा। वे बस अब इंग्लैंड की कप्तान नैटली सिवर-ब्रंट से ही पीछे हैं, जिनके नाम 5 वर्ल्ड कप सेंचुरी हैं।
एलिसा हीली ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी लगाई।

एलिसा हीली ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी लगाई।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, डार्सी ब्राउन, अलाना किंग और मेगन शट।

बांग्लादेश: रुबिया हैदर, फरगना हक, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), सोभना मोस्तरी, शोरना अख्तर, फहीमा खातून, ऋति मोनी, फरिहा त्रिस्ना, राबेया खान और निशिता अख्तर निशी।

खबरें और भी हैं…



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × four =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets