Bihar Bhumi: अभिलेखागार से कागजातों की नकल मिलना आसान नहीं, राजस्व महा अभियान में बचे हैं सिर्फ 9 दिन

Date:

- Advertisement -


पश्चिम चंपारण के बेतिया में राजस्व महाअभियान के अंतिम दिनों में अभिलेखागार में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। कर्मियों की कमी के कारण खतियान और अन्य दस्तावेजों की नकल प्राप्त करने में लोगों को मुश्किल हो रही है। दूर-दराज से आए रैयत सुबह से शाम तक इंतजार कर रहे हैं। अपर समाहर्ता ने बताया कि शिकायतकर्ताओं को उनके मामलों की जानकारी मोबाइल पर दी जा रही है।

जागरण संवाददाता, बेतिया। विशेष राजस्व महाअभियान में अब नौ दिन शेष रह गए हैं, तो दूसरी ओर अपनी त्रुटि सुधारने अभिलेखागार में आने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मुख्य रूप से यहां खातियान के लिए लोग आ रहे हैं, लेकिन उन्हें समय पर नहीं मिल पा रहा है। इसका मुख्य कारण कर्मियों की कमी बताई जा रही है।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

स्थिति तो यह है कि नकल मिलना तो दूर अभिलेखों की खोजबीन सही ढंग से नहीं हो पा रही है। परिणामस्वरूप दूर-दराज से आए रैयत अपने कागजातों के लिए सुबह से लेकर शाम तक अभिलेखागार में इंतजार में बैठे रह रहे हैं। उन्हें नकल नहीं मिल पा रहा है।

मैनाटांड़ से पहुंचे बालेश्वर महतो ने बताया कि वे काफी उम्मीद लेकर अपने जमीन के पुराने कागजातों की नकल के लिए आए थे, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पा रहा है कि उनका कागजात अभिलेखागार में उपलब्ध है या नहीं।

वहीं, योगापट्टी विश्रामपुर से पहुंचे राजेश्वर प्रसाद ने भी अपनी परेशानी बताई कि अपने भाई के साथ अभिलेखागार में कागजात के लिए आए थे, लेकिन यहां बताया गया कि स्टाफ की कमी है। दो दिन के बाद आइए। बहरहाल, कर्मियों की कमी के कारण अभिलेखागार से कागजातों का नकल मिलना मुश्किल होने लगा है।

राजस्व से संबंधित मामलों में शिकायतकर्ता को मोबाइल पर दी जाएगी जानकारी

यदि राजस्व संबंधित मामलों के समाधान को लेकर किसी अंचल में आवेदन दिया जाता है और उसके समाधान में किसी तरह की परेशानी होती है, तो संबंधित व्यक्ति अपर समाहर्ता के यहां अपनी समस्या को लेकर आ सकते हैं। अपर समाहर्ता संबंधित अंचल के सीओ को आवश्यक निर्देश जारी करेंगे।

सीओ को दिए गए निर्देश की जानकारी संबंधित शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर भी दी जाएगी। अभी तक एक दर्जन मामलों में संबंधित शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर उनकी समस्या से संबंधित जानकारी दी गई है।

निर्देश में संबंधित सीओ के द्वारा किए गए कार्यों के बाबत भी जानकारी अपर समाहर्ता को देने का निर्देश दिया गया है।

अपर समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर लोगों की समस्याओं को देखते हुए इस तरह की पहल शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि राजस्व महा अभियान में दाखिल खारिज के मामले भी लिए जा रहे हैं। ताकि लोगों को इस कार्य में कोई परेशानी नहीं हो।



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen − eight =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

‘Dear Apple’ – MacRumors

iPhone 17 and iPhone 17 Pro: Release Date...

All Grow a Garden prickly plants and fruits

September 13,...

Surging Thai Gold Exports to Cambodia Sparks Demand for Probe

(Bloomberg) -- An unusual surge in Thai...

Top Selling Gadgets