बीकानेर में तापमान एक बार फिर चालीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए आम लोगों को गर्मी से बचाव की सलाह दी है। फिलहाल पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं अगले सप्ता
.
बीते चौबीस घंटे में बीकानेर का पारा 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जिससे आम लोगों को सड़क पर निकलने में परेशानी हुई। वहीं रात को भी गर्मी से राहत नहीं मिली। रात का पारा 25 डिग्री सेल्सियस क आसपास रहा। दरअसल, पश्चिम राजस्थान में गर्मी अत्यधिक तल्खी के साथ अपना रोद्र रूप दिखा रही है। बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर में पारा चालीस डिग्री सेल्सियस से अधिक है।
वहीं बाड़मेर के लिए तो मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। यहां पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के अन्य जिलों का पारा 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच में है।
पश्चिमी विक्षोभ का कोई असर फिलहाल पश्चिमी राजस्थान में नहीं होगा। ऐसे में सूर्यदेव की गर्मी से बचने के लिए आम लोगों को अपने स्तर पर कोशिश करनी होगी। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करने के साथ ही छांव वाले स्थानों पर रहने, लगातार पानी पीने और तेज धूप में नहीं जाने की सलाह दी है।