Nahan News(देवेंदर वर्मा): सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम को सुना इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप समेत भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है और पूरे देशवासियों को इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार रहता है.
उन्होंने कहा मन की बात में हिमाचल का जिक्र करने पर पीएम मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हर मंच पर हिमाचल का जिक्र करते हैं. वह चाहे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही क्यों ना हो। इससे यह साफ होता है कि पीएम मोदी को हिमाचल से खास लगाव है. पीएम मोदी ने मन की बात में हिमाचल के सेब और केसर की खेती का भी खास जिक्र किया.
जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने पहलगाम हमले को लेकर भी साफ संदेश दिया है कि जिन लोगों की हत्या की गई है उनके परिजनों को अवश्य ही न्याय मिलेगा और आतंकवादियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.