Last Updated:
ब्रैड इवांस ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 22 रन देकर पांच विकेट लेकर हीथ स्ट्रीक का रिकॉर्ड तोड़ा. एक वक्त अफगानिस्तान की स्कोर 2 विकेट पर 77 रन था लेकिन पूरी टीम 127 रन पर सिमट गई.
जिम्बाब्वे के ब्रैड इवांस ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड नई दिल्ली. ब्रैड इवांस ने सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन जिम्बाब्वे के लिए गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया. टॉस हारने के बाद मेहमान टीम ने 2 विकेट पर 77 रन बनाए थे फिर अचानक धड़ाधड़ विकेट गिरे और पूरी टीम 127 रन पर ऑल आउट हो गई. इसमें इवांस ने पांच विकेट लिए और साथी तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी ने तीन विकेट लिए.
बेन करन (52) और निक वेल्च (49) के बीच नाबाद 97 रन की दूसरी विकेट की साझेदारी ने मेजबान टीम को 130/2 पर पहुंचाया. जिससे वे तीन रन की बढ़त के साथ आठ विकेट हाथ में लेकर दिन का अंत किया. दो साल से अधिक समय बाद चोटों के कारण जिम्बाब्वे टेस्ट टीम में वापसी करते हुए इवांस ने 57 गेंदों में सिर्फ 22 रन देकर अफगानिस्तान के अंतिम सात विकेटों में से पांच को लिया.
A maiden fifer in Tests for Brad Evans as Zimbabwe bowl out Afghanistan for 127 on Day 1 of the one-off Test 👌



