प्रदेशभर की सभी गोशालाओं और सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की ओर से गोवर्धन पूजा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को दीपावली त्योहार को लेकर जनप्रतिनिधिय
.
सीएम ने कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक विरासत को सहेजने के लिए 21 और 22 अक्टूबर को सभी जिलों के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और गोशालाओं में गोवर्धन पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जाए। सीएम ने नगरीय निकाय और पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्थानीय सांस्कृतिक मंडलों को भी इन कार्यक्रमों में शामिल करने के निर्देश अफसरों को दिए हैं।
सीएम हाउस स्थित समत्व भवन में वीसी के जरिए हुई बैठक में सांसद-विधायक, कलेक्टर और एसपी जुड़े थे।
25 दिसंबर तक चलेंगे जीएसटी उत्सव कायर्क्रम
सीएम ने कहा कि त्योहारों में स्वदेशी वस्तुओं की खरीद-बिक्री को ही प्रोत्साहित करें। आगामी 25 दिसंबर तक आत्मनिर्भर भारत और जीएसटी उत्सव के कार्यक्रम जारी रहेंगे। सभी विधानसभाओं में स्वदेशी वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाए। दीपावली पर सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी वृद्धाश्रम, गरीब बस्तियों और अनाथ आश्रम जाकर उनके साथ दिवाली मनाएं। दिवाली के दूसरे दिन मजदूर मैदान, मजदूर हाट में जाकर श्रमिकों के साथ दिवाली की खुशियां साझा करें।
घटनाओं पर तुरंत संज्ञान लें
सीएम ने सभी कलेक्टर्स को संवेदनशील घटनाओं और खबरों पर तत्काल संज्ञान लेने और इनकी जानकारी प्रभारी मंत्री, स्थानीय सांसद तथा विधायकों को दे ने के निर्देश दिए हैं। सद्भाव बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटने को कहा।



