HAL ने अफवाहों पर दी सफाई, शेयरों को लग गए पंख, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट

Date:

- Advertisement -


Last Updated:

HAL ने सोशल मीडिया पर फैली भ्रामक खबरों पर नाराजगी जताई है. कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है और मार्च 2025 तक ₹1.8 लाख करोड़ की ऑर्डर बुक है. FY27 तक रेवेन्यू ग्रोथ 29% सालाना रहने की उम्मीद है. HAL के शेयर में…और पढ़ें

सफाई देते ही दौड़ने लगे इस डिफेंस कंपनी के शेयर, अभी मिलेगा और 27% का फायदा!

हाइलाइट्स

  • HAL ने सोशल मीडिया पर फैली भ्रामक खबरों पर नाराजगी जताई.
  • मार्च 2025 तक HAL की ऑर्डर बुक ₹1.8 लाख करोड़ की है.
  • FY27 तक HAL की रेवेन्यू ग्रोथ 29% सालाना रहने की उम्मीद है.

नई दिल्ली. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हाल ही में एक सख्त बयान जारी कर उन खबरों पर नाराजगी जताई है, जो कंपनी को लेकर सोशल मीडिया से लेकर ब्लॉग्स और वेबसाइट्स पर आ रही हैं. खास तौर पर जनवरी में इंडियन कोस्ट गार्ड के हेलिकॉप्टर ALH (Advanced Light Helicopter) के हादसे के बाद HAL के खिलाफ कई तरह की अटकलें और भ्रामक कहानियां सामने आई हैं. HAL ने कहा है कि यह कहानियां कुछ पूर्व सैन्य अधिकारियों, पायलटों और कथित डिफेंस एक्सपर्ट्स द्वारा बिना कंपनी का पक्ष जाने और एकतरफा नजरिए से लिखी जा रही हैं. कंपनी का दावा है कि इनमें कई जानकारियां गलत हैं और कई मुद्दे तो ऐसे हैं जिन्हें HAL पहले ही हल कर चुका है.

HAL का कहना है कि ये अटकलें न सिर्फ कंपनी की साख को नुकसान पहुंचा रही हैं, बल्कि इसके स्टेकहोल्डर्स को भी प्रभावित कर सकती हैं. HAL ने यह भी स्पष्ट किया कि डिफेंस सेक्टर की संवेदनशीलता को देखते हुए वो हर रिपोर्ट का व्यक्तिगत रूप से जवाब नहीं दे सकता. कंपनी ने एक पब्लिक नोट में लिखा, “इन अफवाहों से हमारे स्टेकहोल्डर्स की सोच पर असर पड़ सकता है, इसलिए हम यह बयान जारी कर रहे हैं ताकि सही तस्वीर सामने आ सके.”

ये भी पढ़ें- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें, कितना आएगा इसमें खर्च

मजबूत ऑर्डर बुक और शानदार ग्रोथ की उम्मीद
वित्तीय मोर्चे पर HAL की स्थिति काफी मजबूत है. मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के पास मार्च 2025 तक ₹1.8 लाख करोड़ की ऑर्डर बुक है, और अगले कुछ सालों में ₹6 लाख करोड़ के नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. खासतौर पर तेजस MK-1A, MK-II, LUH और AMCA जैसे प्रोजेक्ट्स HAL के लिए बड़े गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY25 से FY27 के बीच HAL की रेवेन्यू ग्रोथ 29% सालाना रहेगी और मुनाफा भी इसी रफ्तार से बढ़ेगा. वहीं EBITDA मार्जिन 25.9% से बढ़कर FY27 तक 27.6% हो सकता है.

शेयर में तेजी, अभी और उड़ने की उम्मीद
HAL का शेयर इस समय 4101 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर 1.75 फीसदी की तेजी के साथ 4101 रुपये पर बंद हुए. वहीं, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि यह स्टॉक अभी भी मजबूत ग्रोथ के ट्रैक पर है. 15 एनालिस्ट्स में से 14 ने इस स्टॉक को ‘Buy’ की सिफारिश दी है. ब्रोकरेज ने इसे 5100 रुपये का टारेगट प्राइस दिया है. जो इसकी मौजूदा कीमत से करीब 21 फीसदी की बढ़त दर्शाता है. हालांकि कंपनी के सामने कुछ चुनौतियां भी हैं—जैसे कि बड़े ऑर्डर्स के फाइनल होने में देरी, जरूरी पार्ट्स की सप्लाई में अड़चन, रक्षा मंत्रालय से पेमेंट में देरी और प्राइवेट सेक्टर की बढ़ती भागीदारी.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

homebusiness

सफाई देते ही दौड़ने लगे इस डिफेंस कंपनी के शेयर, अभी मिलेगा और 27% का फायदा!



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten − 4 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets