GDS 2025 Form Status: लिंक एक्टिव
जीडीएस के 21 हजार से अधिक पदों पर 10 फरवरी से 3 मार्च तक आवेदन स्वीकार किए गए थे। वहीं अब अभ्यर्थी अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं। इस प्रोसेस के माध्यम से उम्मीदवार देख सकेंगे कि उनका फॉर्म इस भर्ती के लिए स्वीकार हुआ या नहीं। इस भर्ती में 10वीं पास अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा सीधे इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इसके लिए डाक विभाग द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
पहली मेरिट लिस्ट 31 मार्च 2025 तक जारी होने की संभावना है। हालांकि अभी तक GDS 1st Merit List 2025 को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
जीडीएस एप्लीकेशन स्टेट्स कैसे चेक करें?
जीडीएस एप्लीकेशन स्टेट्स अभ्यर्थी नीचे बताए चरणों की मदद से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
- यहां GDS Application Status Form 2025 के लिंक पर जाएं।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सब्मिट कर दें।
- आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
- आप चाहें तो स्कीनशॉप भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।
एप्लिकेशन स्टेट्स के जरिए अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन ट्रेक कर सकते हैं। बता दें कि जीडीएस सरकारी नौकरी भर्ती में स्टेट वाइज अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। जिसमें सर्किलवाइज चयनित अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर मौजूद होते हैं। ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।