India registered shameful record in WODI history SA scored Most runs after fall of 5th Wickets in a successful chased भारत के नाम दर्ज हुआ WODI के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास!, Cricket Hindi News

Date:

- Advertisement -


साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 5 विकेट गिरने के बाद 171 रन बनाए, जो वुमेंस क्रिकेट के इतिहास में आधी टीम के पवेलियन लौट जाने के बाद किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था, उन्होंने भारत के खिलाफ ही 2019 में 159 रन बनाए थे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के 10वें मुकाबले में टीम इंडिया को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत की यह इस वर्ल्ड कप की पहली हार है। इस हार के साथ भारत के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यह रिकॉर्ड है रनचेज के दौरान 5 विकेट हासिल करने के बाद सबसे ज्यादा रन लुटाने का। भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने इस मैच में 253 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 81 रन पर ही अपने 5 विकेट खो चुकी थी, इसके बावजूद उन्होंने भारत को हार का स्वाद चखा इतिहास रचा।

ये भी पढ़ें:हर बार एक ही गलती…किस पर फूटा हरमनप्रीत कौर का गुस्सा? WC की पहली हार पर भड़कीं

साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 5 विकेट गिरने के बाद 171 रन बनाए, जो वुमेंस क्रिकेट के इतिहास में आधी टीम के पवेलियन लौट जाने के बाद किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था, उन्होंने भारत के खिलाफ ही 2019 में 159 रन बनाए थे।

सफल रनचेज में पांचवें विकेट के गिरने के बाद बनाए गए सर्वाधिक रन (WODIs)

171 – साउथ अफ्रीका बनाम भारत, विशाखापत्तनम, 2025 वर्ल्ड कप*

159 – इंग्लैंड बनाम भारत, वानखेड़े, 2019

151 – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2024

146 – बांग्लादेश बनाम आयरलैंड, लाहौर, 2025

ये भी पढ़ें:भारत के हाथ से फिसली नंबर-1 की गद्दी, साउथ अफ्रीका समेत ये टीमें टॉप-4 में

साउथ अफ्रीका ने इसी के साथ वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास का पांचवां और अपने दूसरे सबसे बड़े टारगेट का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका ने इससे पहले भारत के खिलाफ ही 2022 में 275 रनों का रिकॉर्ड बनाया था।

हाईएस्ट रनचेज वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में-

278 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड, ऑकलैंड, 2022

275 – साउथ अफ्रीका बनाम भारत, क्राइस्टचर्च, 2022

272 – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, वेलिंगटन, 2022

258 – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, ब्रिस्टल, 2017

252 – साउथ अफ्रीका बनाम भारत, विशाखापत्तनम, 2025*

ये भी पढ़ें:ऋचा-नादिन ने रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड तो मेंस क्रिकेट में भी नहीं बना

कैसा रहा IND W vs SA W मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 253 रनों का टारगेट रखा। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में ऋचा घोष ने एक बार फिर अहम रोल अदा किया। उन्होंने 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 94 रनों की शानदार पारी खेली। भारतीय टॉप ऑर्डर ने एक बार फिर निराश किया और टीम का स्कोर एक समय पर 6 विकेट के नुकसान पर 102 रन था।

साउथ अफ्रीका की भी कंडीशन रनचेज में कुछ ऐसी ही थी। आधी अफ्रीकी टीम 253 रनों का पीछा करते हुए 81 रनों पर पवेलियन लौट गई थी, वहीं 6ठा विकेट 142 पर गिरा था। नंबर-8 पर आईं नादिन डी क्लर्क ने फिर 54 गेंदों पर 84 रनों की हैरतअंगेज पारी खेल टीम को जीत दिलाई। इस दौरान उन्हें क्लो ट्रायोन का साथ मिला, जिन्होंने 49 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका ने यह मैच 7 गेंदें शेष रहते खत्म किया।



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

7 + 7 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Breves de deportes

Prohibido otro papelón tras el ridículo ante ColombiaGUADALAJARA,...

Crypto news update: Bitcoin and Ethereum up today, do experts think the worst is over?

Crypto market news today: The cryptocurrency market is...

Apple Unveils M5 Chip With Next-Generation GPU

Apple today announced the M5 chip, its next-generation...

Top Selling Gadgets