Jammu Floods, Mata Vaishno Devi News LIVE: जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश ने तबाही मचा दी है. मंगलवार को अलग-अलग हादसों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए. त्रिकुटा पहाड़ियों में
माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. मलबे में दबे शवों को निकालने का काम अभी भी जारी है. सुरक्षा कारणों से यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है. वहीं, डोडा जिले में बादल फटने से चार लोगों की जान गई. दो लोग मकान गिरने से मरे, जबकि दो अन्य बाढ़ के दौरान नाले में बह गए. लगातार बारिश से डोडा, भद्रवाह, थाठरी और किश्तवाड़ मार्ग बंद हो गए हैं. 17 घर और कई सरकारी इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं. तीन पैदल पुल भी बह गए. जम्मू में तवी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 10 फुट ऊपर पहुंच गया. अखनूर में चिनाब नदी भी खतरनाक स्तर पर बह रही है. जम्मू डीसी ने आज रात 9 बजे से कल सुबह 8 बजे तक लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई है. एहतियात के तौर पर बुधवार को जम्मू प्रांत के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
गृह मंत्री
अमित शाह ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया. उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की. शाह ने एक्स पर लिखा कि घायलों की मदद और राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं. एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच रही हैं. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी श्रद्धालुओं की मौत पर संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति है. वहीं एलजी मनोज सिन्हा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और अधिकारियों को तुरंत सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए.
Jammu Flood News | Mata Vaishno Devi Landslide Live Updates
11.23 PM: अधकुंवारी में भूस्खलन की घटना को देखते हुए, एक डेडिकेटेड हेल्पलाइन डेस्क बनाई गई है.
कॉल/व्हाट्सएप: +91 9906019460, +91 990601944611.13 PM: जम्मू तवी (सिधरा) में तवी नदी उच्चतम बाढ़ स्तर से ऊपर बह रही है. अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है और निवासियों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है.
10.23 PM: 12472 – स्वराज एक्सप्रेस की पेंट्री, केंद्र शासित प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जम्मू के संगर रेलवे स्टेशन पर फंसे यात्रियों के लिए भोजन तैयार कर रही है.
10.12 PM: बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन पर कहा, ‘जिन लोगों की इस प्राकृतिक आपदा में मृत्यु हुई है उन्हें मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं… लगातार बारिश हो रही है, सभी नदियां उफान पर हैं, बहुत नुकसान हो रहा है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन अलर्ट पर है, लोगों का भी ध्यान रखा जा रहा है.’
8.57 PM: मौसम विभाग ने जम्मू क्षेत्र के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. Nowcast वार्निंग के मुताबिक, अनंतनाग, किश्तवाड़, डोडा, कठुआ, रामबनी, उधमपुर, रियासी, राजौरी, जम्मू और सांबा के लिए रेड वार्निंग जारी की है.
7.55 PM: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है. इस सम्बन्ध में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला जी और उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी से बात की. घायलों की मदद के लिए स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है और NDRF की टीम भी वहां पहुंच रही है.’
7.53 PM: जम्मू में तवी नदी पर चौथा पुल ढहने का भयावह वीडियो सामने आया है. देखते ही देखते पुल ढह गया और गाड़ियां अटक गईं. लोग चिल्लाते सुनाई दे रहे हैं कि ‘वो गया… ये गया… ओह शिट! बाहर निकलो, बाहर आ जाओ.’ जम्मू तवी पुल टूटने के बाद पुलिस प्रशासन लगातार अनाउंसमेंट कर रहा है कि लोग ट्रैवल न करें. उनको उस बाकी तवी के पुल से जाने के लिए भी रोक जा रहा हैं. तवी के नजदीक रहने वाले लोगों को भी अनाउंसमेंट कर बताया है रहा हैं कि वह सुरक्षित जगहों पर निकल जाएं.
7.13 PM : व्हाइट नाइट कोर ने ट्वीट किया, ‘…व्हाइट नाइट कोर की तीन राहत टुकड़ियां कटरा और उसके आसपास बचाव और राहत कार्यों में तेजी से जुट गई हैं. एक टुकड़ी अर्धकुंवारी, कटरा में लोगों की जान बचाने में मदद कर रही है. एक राहत टुकड़ी कटरा से ठाकरा कोट जाने वाली सड़क पर भूस्खलन वाले स्थान पर पहुंच गई है और एक टुकड़ी जौरियां के दक्षिण में सहायता प्रदान कर रही है…’
6.38 PM: जम्मू के विजयपुर में बना पुल गिरा. यह पुल दोनों तरफ से एम्स हॉस्पिटल को मेनलैंड से जोड़ता है. ऐसे में इलाज कराने आए कई मरीज अस्पताल में फंस गए हैं.
6.23 PM: प्रशासन ने जम्मू डिविजन के सभी जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. अगर कोई इमरजेंसी है तो नीचे अपने जिले के इमरजेंसी नंबर पर संपर्क करें.
6.17 PM: जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की तरफ से बादल फटने, मडस्लाइड और लैंडस्लाइड की चेतावनी के बाद जम्मू में सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज और बाकी के एजुकेशनल सेंटर को कल बंद करने का आदेश दिया गया है.
6.13 PM: कटरा के एसडीएम पीयूष धोत्रा ने कहा, ‘…बचाव अभियान जारी है…5 शवों को सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) कटरा लाया गया है. 10-11 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हमें जो भी और जानकारी मिलेगी, हम साझा करेंगे…’
6.04 PM: जम्मू-कश्मीर: कटरा के अधक्वारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुए भूस्खलन में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 10-11 लोग घायल हो गए. कटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तस्वीरें, जहाँ शवों और घायलों को लाया गया है.
5.53 PM: जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश से हालात बेहद खराब हो गए हैं. पठानकोट से लेकर जम्मू और कश्मीर को जोड़ने वाले सभी प्रमुख पुल बंद कर दिए गए हैं. बस सेवाएं भी रोक दी गई हैं. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है, वहीं मोबाइल नेटवर्क भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है क्योंकि कई खंभे गिर गए या बह गए हैं.
5.38 PM: जम्मू-कश्मीर में बाढ़ की मार उद्योग और व्यापार पर भी दिख रही है. महिंद्रा गाड़ियों के गोदाम पानी में डूब गए, जिससे कई वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. कई अन्य गोदाम भी बह गए हैं. सबसे गंभीर दृश्य जम्मू के प्रमुख श्मशान घाट का है, जो तवी नदी के तेज बहाव में बह गया। नदी के किनारे स्थित तीन शिव मंदिर भी जलमग्न हो चुके हैं.
5.33 PM: निकी तवी इलाके में कई घर डूब गए हैं और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं.
5.15 PM: बादल फटने की घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है. वैष्णव देवी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा और ई-कार सेवा बंद कर दिया गया है.
VIDEO: जम्मू संभाग के सुंब क्षेत्र के आमली गांव में भीषण बाढ़ आ गई. गुर्जर समुदाय के कई लोग गांव में फंस गए थे. प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर भेजे गए. घंटों की मशक्कत के बाद सभी लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया. प्रशासन ने अपील की है कि लोग निचले इलाकों की ओर न जाएं और सतर्क रहें.
5.21 PM: जम्मू के डोडा में किश्तवाड़ और धराली जैसी बादल फटने से तबाही आई है. पहाड़ों से आए कुदरती सैलाब में कम से कम 10 मकान बह गए हैं. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मलबों में दबे लोगों को निकालने की कोशिश भी जारी है.
5.43 PM: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भी हल्के बादल फटने की खबर है. बादल फटने की वजह से सैलाब आ गया है. लोग फंस चुके हैं. कई लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू है.
4.21 PM: जम्मू-कश्मीर के भदरवाह में ऐतिहासिक शिव मंदिर और पांडु गुफा मंदिर भी बाढ़ की चपेट में आ गई है. मंदिर के पुजारी और अन्य सदस्यों को सुरक्षित जगह भेजा गया है. मंदिर को भी नुकसान पहुंचने की खबर है.
रेलवे सेवाओं पर असरबारिश का असर रेलवे ट्रैफिक पर भी पड़ा है. नॉर्दर्न रेलवे ने 10 से ज्यादा यात्री गाड़ियां रद्द कर दी हैं. जम्मू से दिल्ली और ऋषिकेश जाने वाली कई अहम ट्रेनें निरस्त हुईं. इनमें वंदे भारत, श्री शक्ति एक्सप्रेस और हेमकुंड एक्सप्रेस जैसी सेवाएं शामिल हैं. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक और जम्मू मंडल रेल प्रबंधक स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. दोनों अधिकारी अपनी तकनीकी टीम के साथ पठानकोट में मौजूद हैं और हालात की लगातार समीक्षा कर रहे हैं.