स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अर्शी ने एक बच्चे को जन्म दिया जिसे अस्पताल की दो नर्सों ने बदल दिया। वहीं, अनिरुद्ध और उसके परिवार को बताया कि अर्शी का बच्चा अब इस दुनिया में नहीं है। अनिरुद्ध और उसके परिवार को जैसे ही ये पता चलता है, झनक से सब लोग सवाल -जवाब करने लगते हैं। झनक बार-बार कहती है कि नर्स ने उसे अर्शी की डिलिवरी के बारे में नहीं बताया, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं होता।
नर्स ने झनक पर लगाए गंभीर आरोप
अब आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अस्पताल की वो दोनों नर्सें झनक पर गंभीर आरोप लगाएंगी। वो कहेंगी कि झनक किसी दूसरे का बच्चा चुराने के लिए बिना बताए उनके रूम में घुस गई। ये बात जानकर अनिरुद्ध और घर के बाकी सब लोग हैरान रह जाएंगे।
अस्पताल में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा
हालांकि, झनक बार-बार कहेगी कि वो बस बच्चे को देखने आई थी क्योंकि उसे शक है कि बच्चे की अदला-बदली हुई है। कोई उसकी बात नहीं मानेगा। इसके बाद झनक सबके सामने कहेगी कि जिस शख्स का ये बच्चा है, उसे उसने नर्स से बात करते हुए सुना था। वो कह रहा था कि कहीं से एक बच्चे का जुगाड़ कर दो। झनक का दावा सुनकर अनिरुद्ध शॉक रह जाएगा। वहीं, अस्पताल में झनक के बचाव के लिए मीनू भी पहुंच जाएगी।
झनक की बात मानेंगे घरवाले?
अब आनेवाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई भी परिवार वाला झनक की बात मानकर इस मामले की तह तक जाने की कोशिश करेगा? या सभी लोग अर्शी के बच्चे के चले जाने का आरोप झनक पर ही लगाएंगे।