Kranti took a one-handed catch. | डी क्लर्क के सिक्स से साउथ अफ्रीका जीती: क्रांति ने एक हाथ से कैच लपका, शतक से चूकीं रिचा​​​​​​​, फुल टॉस बॉल पर आउट; मोमेंट्स

Date:

- Advertisement -


विशाखापट्नम3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 252 रन का टारगेट दिया था। जवाब में नदिन डी क्लर्क के 84 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 48.5 ओवर में 252/7 का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली।

विशाखापट्नम स्टेडियम में शानदार मोमेंट्स देखने को मिले। नदिन डी क्लर्क ने सिक्स लगाकर प्रोटीयाज को जीत दिला दी। पेसर क्रांति गौड़ ने खुद की ही बॉलिंग में एक हाथ से कैच लपका। ऋचा घोष फुल टॉस बॉल पर आउट हुई। वहीं प्रतिका रावल ने मैच की पहली ही बॉल पर चौका लगाया।

पढ़िए IND-W Vs SA-W मैच के टॉप मोमेंट्स

1. प्रतिका ने पहले ओवर में दो चौके लगाए मैच के पहले ही ओवर में ओपनर प्रतिका रावल ने दो चौके लगा दिए। उन्होंने मारीजान कैप की पहली और चौथी बॉल को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया। प्रतिका 37 रन बनाकर आउट हुईं।

2. प्रतिका-मंधाना के खिलाफ अपील, अंपायर ने नो-बॉल दी 5वें ओवर की 5वीं बॉल पर प्रतिका रावल के खिलाफ अपील हुई। मरीजान कैप की बॉल प्रतिका के पैड पर जा लगी। साउथ अफ्रीकी प्लेयर ने अपील की लेकिन अंपायर ने नो बॉल दे दी।

ऐसा ही एक वाकया छठे ओवर की पहली बॉल पर भी हुआ। यहां स्मृति मंधाना के खिलाफ LBW की जोरदार अपील हुई। साउथ अफ्रीकी कप्तान रिव्यू के बारे में सोचती। इससे पहले ही अंपायर्स ने नो-बॉल का इशारा कर दिया।

प्रतिका रावल 37 और स्मृति मंधाना 23 रन बनाकर पवेलियन लौटी।

प्रतिका रावल 37 और स्मृति मंधाना 23 रन बनाकर पवेलियन लौटी।

3. हरलीन देओल को मलाबा ने बोल्ड किया 17वें ओवर में भारतीय टीम ने दूसरा विकेट गंवाया। हरलीन देओल 13 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें नोन्कुलुलेको मलाबा ने बोल्ड किया। हरलीन मालाबा की अंदर आती हुई बॉल को समझ नहीं पाई और बोल्ड हो गई। मलाबा ने 3 विकेट लिए।

हरलीन देओल 13 रन बनाकर आउट हुई।

हरलीन देओल 13 रन बनाकर आउट हुई।

4. ऋचा घोष की पहली फिफ्टी, वनडे में 1000 रन भी पूरे भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष ने 44वें ओवर की 5वीं बॉल पर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 53 बॉल पर अर्धशतक लगाया। ऋचा ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में पहली फिफ्टी लगाई। उन्होंने वनडे करियर का 7वां अर्धशतक भी लगाया।

46वें ओवर में ऋचा घोष ने एक हजार वनडे रन पूरे कर लिए। वे वर्ल्ड कप में नंबर-8 पर बैटिंग करते हुए 50 रन से ज्यादा का स्कोर करने वाली चौथी बल्लेबाज भी बनी हैं।

5. ऋचा को जीवनदान, डी क्लर्क ने कैच छोड़ा 48वें ओवर की दूसरी बॉल पर ऋचा घोष का कैच छूटा। तुमी सेखुखुने के ओवर की दूसरी बॉल पर नादिन डी क्लर्क ने लॉन्ग-ऑन पर ऋचा का आसान कैच छोड़ दिया। शिखुखुने की गेंद पर घोष ने शॉट खेला था, लेकिन डी क्लर्क बॉल को जज नहीं का पाई।

इसके अगले ही ओवर में ऋचा को एक कर जीवनदान मिला। मरीजान कैप के ओवर की चौथी बॉल पर ऋचा ने पुल शॉट खेला। बॉल डीप मिडविकेट पर खड़ी एनेक बॉस के पास गई उन्होंने डाइव लगाई लेकिन कैच नहीं पकड़ सकी।

ऋचा दो जीवनदान मिलने के बाद 94 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुई।

ऋचा दो जीवनदान मिलने के बाद 94 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुई।

6. ऋचा शतक से चूकीं, फुल टॉस बॉल पर आउट भारतीय पारी के आखिरी ओवर में ऋचा घोष शतक से सिर्फ 6 रन दूर रह गई। उन्हें आउट करने वाली गेंदबाज वही नादिन डी क्लर्क रहीं, जिन्होंने पहले उनका एक कैच छोड़ा था। डी क्लर्क की गेंद पर ट्रायोन ने लॉन्ग-ऑन पर कैच लिया।

डी क्लर्क की ऊंची फुल टॉस बॉल पर घोष ने शॉट खेला और कैच आउट हुई। घोष को लगा कि यह कमर से ऊपर की नो-बॉल है, इसलिए उन्होंने तुरंत रिव्यू लिया। रिप्ले देखकर थर्ड अंपायर ने फैसला सुनाया कि गेंद ऋचा की कमर से सिर्फ 4 सेंटीमीटर नीचे थी। इस कम अंतर के कारण गेंद को लीगल माना गया और घोष को आउट होकर वापस लौटना पड़ा।

ऋचा घोष फुल टॉस बॉल पर शॉट खेलती हुई।

ऋचा घोष फुल टॉस बॉल पर शॉट खेलती हुई।

7. क्रांति ने एक हाथ से कैच लपका साउथ अफ्रीकी पारी के तीसरे ओवर में क्रांति गौड़ के शानदार कैच से पिछले मैच में सेंचुरी लगाने वाली तजमिन ब्रिट्स पवेलियन लौटी। ओवर की दूसरी बॉल क्रांति ने शॉर्ट ऑफ लेंथ की फेंकी। क्रांति ने खुद की बॉल पर बाएं तरफ डाइव लगाई और कैच पकड़ लिया। क्रांत गौड़ को कैच पकड़ने के लिए 0.5 सेकेंड का टाइम मिला था।

8. प्रतिका रावल से मारिजान कैप का कैच ड्रॉप 7वें ओवर की पहली बॉल पर साउथ अफ्रीकी बैटर मारिजान कैप को जीवनदान मिला। क्रांति गौड़ की बॉल पर प्रतिका रावल से उनका पॉइंट्स पर कैच ड्रॉप हो गया। यहां कैप एक रन पर खेल रही थीं।

प्रतिका रावल ने मारिजान कैप को जीवनदान दिया।

प्रतिका रावल ने मारिजान कैप को जीवनदान दिया।

9. जेमिमा रॉड्रिग्ज से कैच ड्रॉप, जाफ्ता को जीवनदान 17वें ओवर की पहली बॉल पर जेमिमा रॉड्रिग्ज से साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर सिनालो जाफ्ता का कैच ड्रॉप हो गया। यहां जाफ्ता 5 रन बनाकर खेल रही थीं। उन्होंने दीप्ति की पहली बॉल को शॉर्ट मिडविकेट पर खेला था, लेकिन जेमिमा कैच नहीं पकड़ सकीं।

जेमिमा रॉड्रिग्ज ने सिनालो जाफ्ता का कैच छोड़ा।

जेमिमा रॉड्रिग्ज ने सिनालो जाफ्ता का कैच छोड़ा।

10. क्लर्क की सिक्स से फिफ्टी 47वें ओवर में नदिन डी क्लर्क ने क्रांति गौड़ की बॉल पर सिक्स से फिफ्टी पूरी की। इस ओवर में 3 बाउंड्री भी लगाई। उन्होंने क्रांति गौड़ की पहली बॉल पर छक्का लगाया और अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने दूसरी बॉल पर छक्का और तीसरी बॉल पर चौका लगाया।

नदिन डी क्लर्क ने सिक्स के लगाकर फिफ्टी पूरी की।

नदिन डी क्लर्क ने सिक्स के लगाकर फिफ्टी पूरी की।

11. ऋचा के ब्रेक पर भड़की डी क्लर्क 47वें ओवर में दोनों टीमों के प्लेयर्स के बीच तनाव की स्थिति बन गई। डी क्लर्क के 3 बाउंड्री लगाने के बाद विकेटकीपर रिचा घोष ने अपने दाहिने पैर में खिंचाव आने के कारण बीच में ब्रेक ले लिया। इस समय बैटर नादिन डी क्लर्क नाराज दिखीं। उन्होंने अंपायर से इसकी शिकायत की और सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों के साथ भी इस पर गुस्से में बात की।

ऋचा घोष मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से चोटिल हो गई।

ऋचा घोष मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से चोटिल हो गई।

12. डी क्लर्क ने सिक्स से जीत दिलाई 49वें ओवर की पांचवीं बॉल पर नदिन डी क्लर्क ने सिक्स लगाकर साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी। उन्होंने अमनजोत कौर के ओवर में 2 सिक्स लगाए।

डी क्लर्क ने 54 बॉल पर 84 रन बनाए।

डी क्लर्क ने 54 बॉल पर 84 रन बनाए।

खबरें और भी हैं…



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven + one =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

IND vs WI, 2nd Test: Campbell, Hope defy India on Kotla roadblock | Cricket News

West Indies' Shai Hope celebrates after scoring...

Why author Andrew Ross Sorkin cautions over similarities between Wall Street today and 1929 crash

Financial journalist Andrew Ross Sorkin has flagged similarities...

Apple TV+ Being Rebranded as Apple TV

Buried in its announcement about "F1: The Movie"...

Top Selling Gadgets