Lava Agni 4 India Launch,टॉप-10 से आउट देसी कंपनी लावा हुई इंटरनेशनल, Lava Agni 4 इस देश में भी देगा दस्‍तक – lava agni 4 uk availability next year 2026 company out from top 10 smartphone brand in india

Date:

- Advertisement -


Lava Agni 4 UK Launch : भारतीय कंपनी लावा अपने अपकम‍िंग स्‍मार्टफोन ‘लावा अग्‍न‍ि 4’ को यूके में भी बेचेगी। अगले साल की पहली त‍िमाही से वहां लावा अग्‍न‍ि 4 उपलब्‍ध कराया जाएगा। भारत में यह स्‍मार्टफोन 20 नवंबर को लॉन्‍च हाे रहा है। भारत के स्‍मार्टफोन मार्केट में लावा टॉप-10 ब्रैंड में शामिल नहीं है।

lava agni 4 UK
image Credit : X/@GyanTherapy
भारत का देसी ब्रैंड ‘लावा इंटरनेशनल’ अब वाकई में इंटरनेशनल हो चला है। सस्‍ते और किफायती स्‍मार्टफोन बेचने वाली लावा का स्‍मार्टफोन सेगमेंट में ग्‍लोबल डेब्‍यू होने जा रहा है। पहली बार भारत से बाहर विदेशी मार्केट में लावा का अग्‍न‍ि स्‍मार्टफोन बिक्री के लिए ले जाया जा रहा है। इन तमाम जानकारियों पर मुहर लगाई है सोशल मीडिया पोस्‍ट ने। दावा है कि Lava Agni 4 को भारत के अलावा यूनाइटेड क‍िंगडम यानी यूके में भी बेचा जाएगा। वहां यह स्‍मार्टफोन अगले साल की पहली त‍िमाही में उपलब्‍ध होगा। ये और बात है कि भारत के स्‍मार्टफोन मार्केट में लावा टॉप-10 कंपनियों में भी नहीं आती है, जबकि वह एंट्री लेवल और मिड रेंज में तमाम मॉडलों को लॉन्‍च करती आई है।

लॉन्‍च से पहले सामने आए फीचर्स

लॉन्‍च से पहले सामने आए फीचर्स

Lava Agni 4 भारत में 20 नवंबर को लॉन्‍च किया जाएगा। ऐसा लगता है कि कंपनी ने कोई इवेंट ऑर्गनाइज किया है, जिसमें फोन के सभी प्रमुख फीचर्स को सामने ले आया गया है। लावा अग्‍न‍ि 4 में 6.67 इंच का 1.5K फ्लैट एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया जाएगा। रिपोर्टों के अनुसार, यह स्‍मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट से पावर्ड होगा। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्‍टोरेज मिलेगा। 50 मेगापिक्‍सल के रियर कैमरा और 50 मेगापिक्‍सल के फ्रंट कैमरा के साथ इस फोन को लाया जा रहा है।

5000mAh बैटरी के साथ ग्‍लोबल डेब्‍यू!

5000mAh बैटरी के साथ ग्‍लोबल डेब्‍यू!

लावा स्‍मार्टफोन लंबे वक्‍त से इसलिए आलोचनाओं में हैं, क्‍योंकि कंपनी अबतक किसी डिवाइस में 5 हजार एमएएच बैटरी से ज्‍यादा नहीं दे पाई है। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स से जो जानकारियां आ रही हैं, उनमें पता चलता है कि अग्‍न‍ि 4 भी 5000 एमएएच बैटरी के साथ ही लाया जा रहा है, जो 66वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। वहीं, रियलमी, शाओमी या वनप्‍लस जैसे ब्रैंड 5 हजार एमएएच कैपिसि‍टी को कबका भुला चुका है। अब 7 हजार एमएएच बैटरी न्‍यू नॉर्मल हो गई है।

भारत से टॉप-10 स्‍मार्टफोन ब्रैंड में लावा नहीं

भारत से टॉप-10 स्‍मार्टफोन ब्रैंड में लावा नहीं

दिलचस्‍प बात यह है कि लावा इंटरनेशनल, भारतीय ब्रैंड होने के बावजूद भारत के टॉप-10 स्‍मार्टफोन ब्रैंड में शामिल नहीं है। आईडीसी की 2025 की तीसरी त‍िमाही रिपोर्ट में लावा की कहीं कोई जगह टॉप-10 में नहीं है। सबसे टॉप ब्रैंड वीवो है। उसके बाद ओपो, सैमसंग, ऐपल जैसी कंपनियों का नंबर है। भारत के स्‍मार्टफोन मार्केट में सबसे ज्‍यादा ग्रोथ दर्ज करने वाले ब्रैंड्स में वीवो, मोटोरोला और ऐपल प्रमुख कंपनियां हैं।

लावा अग्‍न‍ि 3 में 2 डिस्‍प्‍ले, इस बार सिर्फ 1

लावा अग्‍न‍ि 3 में 2 डिस्‍प्‍ले, इस बार सिर्फ 1

लावा अग्‍न‍ि 4 की तुलना इसके पिछले मॉडल लावा अग्‍न‍ि 3 से करें तो लास्‍ट ईयर कंपनी ने 2 डिस्‍प्‍ले देकर सनसनी मचाई थी। फोन के बैक कैमरों के साथ डिस्‍प्‍ले को अटैच किया गया था। इस बार पूरा दारोमदार फोन के डिजाइन पर टिका है। लावा मेटल फ्रेम को ज्‍यादा प्रमोट कर रही है। दूसरी ओर, भारतीय यूजर्स की मानसिकता डिजाइन और ब‍िल्‍ड से ज्‍यादा फीचर्स को लेकर है। यही वजह है कि मोटोरोला जैसे ब्रैंड अपने दमदार फीचर्स के जरिए भारतीय यूजर्स के बीच गहरी छाप छोड़ने में कामयाब हो पाए हैं। अब 20 नवंबर को पता चलेगा कि अग्‍न‍ि 4 भारत में किस प्राइस रेंज में दस्‍तक देता है। इमेज क्र‍ेड‍िट : X/@stufflistings

प्रेम त्रिपाठी

लेखक के बारे मेंप्रेम त्रिपाठीप्रेम त्रिपाठी, नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। बीते 14 साल से पत्रकार‍िता में हैं और 10 साल से टेक्‍नॉलजी बीट को कवर रहे हैं। इन्‍होंने देश के बड़े अखबारों और गैजेट वेबसाइट के टेक सेक्‍शन में काम किया है। टेक न्‍यूज, गैजेट रिव्‍यूज, टिप्‍स ट्रिक्‍स, इंडस्‍ट्री स्‍टोरी, इंटरव्‍यू का अनुभव रखते हैं। टेक की उभरती हुईं बीट्स जैसे- आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स, डिफेंस टेक पर लिखने का अनुभव है। गैजेट से जुड़े वीडियोज भी बनाते हैं। खाली वक्‍त में कुकिंग करना पसंद है। मन पहाड़ों में लगता है।… और पढ़ें