मेरठ में होली से पहले मौसम फिर बदल गया। दिन में गर्मी का काफी अहसास रहा। तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों ने मेरठ समेत आसपास के जिलों में 13 से 15 मार्च तक बारिश की संभावना जताई है।
.
पिछले कई दिनों से तेज हवा चलने से मौसम ज्यादा गर्म नहीं था। मंगलवार को हवा शांत रही। जिसके चलते गर्मी का अहसास बढ़ गया। दिन का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं, 13, 14 और 15 मार्च को मेरठ और आसपास के जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 13 से 15 मार्च के बीच में मेरठ समेत आसपास के जिलों में तेज आंधी व गरज के साथ बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं।