मध्य प्रदेश में बारिश के दो स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने की वजह से कई जिलों में भारी बारिश का दौर चल रहा है। शनिवार को इंदौर में 9 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा 3 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। वहीं खरगोन में सवा इंच और गुना में आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा भी कई जिलों में हल्की बारिश हुई। नर्मदापुरम में शनिवार सुबह तवा डैम के 3 गेट खोले गए हैं। सभी गेटों को 3-3 फीट तक खोलकर करीब 15 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। राजधानी भोपाल में भी बादल छाए रहे दोपहर में धूप भी खिली रही।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक झाबुआ, अलीराजपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, गुना, धार, इंदौर, बैतूल, नर्मदापुरम,पचमढ़ी, हरदा, खंडवा, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, सीहोर, भोपाल में बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। रायसेन, आगर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, बड़वानी, खरगोन, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, देवास, शाजापुर, विदिशा, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, सतना, रीवा में हल्की गरज के साथ बारिश होगी।
इसलिए हो रही तेज बारिश
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है। वहीं, एक अन्य ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इस वजह से शनिवार को कई जिलों तेज बारिश हुई। अगले तीन दिन तक ऐसा ही मैसम रहेगा।
यह भी पढ़ें-गणपति बैनर पर विवाद, ‘ईदगाह का राजा’ लिखने पर विरोध के बाद हटाना पड़ा पोस्टर
प्रदेश में अब तक 36.5 इंच बारिश
प्रदेश में अब तक औसत 36.5 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 30 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 6.5 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। 0.5 इंच बारिश होते ही इस बार भी बारिश का कोटा फुल हो जाएगा। पिछली बार 44 इंच से ज्यादा पानी गिरा था। इस बार बारिश के मामले में गुना सबसे बेहतर है। यहां औसत 54.5 इंच पानी गिर चुका है। वहीं, मंडला में 53.8 इंच बारिश हुई है। अशोकनगर में 50.9 इंच, शिवपुरी में 50.7 इंच और श्योपुर में 50.3 इंच बारिश हुई है।वहीं, सबसे कम बारिश वाले 5 जिलों में सभी इंदौर संभाग के हैं। इंदौर सबसे आखिरी में है। यहां अब तक औसत 18.7 इंच बारिश हुई है। बुरहानपुर में 22.7 इंच, खरगोन में 19.8 इंच, खंडवा में 21.5 इंच और बड़वानी में 21.4 इंच पानी गिरा है।
यह भी पढ़ें-भोपाल बीएमसी के खजाने में जमा हुए 182 करोड़, पिछले साल से 10 फीसदी अधिक, आज और कल भी खुलेंगे दफ्तर