इंदौर में तेज बारिश के बाद घरों में पानी भर गया। खरगोन जिला अस्पताल में भी पानी भरा गया।
मध्यप्रदेश के निमाड़ में शनिवार को बादल जमकर बरसे। इंदौर में 3.1 इंच पानी गिरा। रोबोट चौराहे के पास निचले इलाकों और घरों में भी पानी घुस गया। यशवंत सागर डैम के दो गेट खोले गए।
.
इंदौर के प्रजापत नगर द्वारकापुरी के पास एक सार्वजनिक गणेश समिति का पंडाल गणपति प्रतिमा समेत बह गया। यहां एक कार भी बह गई।
वहीं, खरगोन में डेढ़ इंच बारिश हुई। गुना में आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर, पचमढ़ी, रतलाम, बालाघाट, हरदा, श्योपुर, मंदसौर, धार में भी हल्की बारिश का दौर जारी रहा।
इधर, बैतूल में गूगल मैप देखकर जा रहे कार सवार उफनती नदी में बह गए। गोताखोरों ने उन्हें बचाया। बड़वानी में राजघाट गांव सरदार सरोवर बांध में बैकवाटर में डूब गया। खरगोन में 24 घंटे में 6 इंच पानी गिर गया।
नर्मदापुरम में शनिवार सुबह तवा डैम के 3 गेट खोले गए हैं। सभी गेटों को 3-3 फीट तक खोलकर करीब 15 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में डैम का जलस्तर 1164 फीट पर दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, एमपी में अब तक 36.5 इंच बारिश हो चुकी है। आधा इंच पानी गिरते ही अबकी बार कोटा फुल हो जाएगा। पिछले मानसूनी सीजन में औसत 44 इंच बारिश हुई थी। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। इस हिसाब से कोटे की 98 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है।
इंदौर में बारिश के बाद के हाल

इंदौर में तेज बारिश के बाद कई घरों में अंदर तक पानी भर गया। इससे सामान खराब हो गया।

सड़कों पर करीब 3 फीट तक पानी भर गया। इससे कई उसमें फंस गए।इ

कई निचले इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया है। निगम की टीम फील्ड में निकली।

घरों में पानी भरने से अंदर रखा सामान खराब हो गया है।


एमपी में इन डैमों के गेट खुले, तस्वीरों में देखें…

नर्मदापुरम में शनिवार सुबह तवा डैम के तीन गेट 3-3 फीट तक खोले गए।

धार में आज सुबह मान डैम का एक गेट 60 सेंटीमीटर तक खोला गया।

इंदौर में शुक्रवार रात को यशवंत सागर डैम का एक गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
एमपी में बारिश से बिगड़े हालात, तस्वीरों में देखें…

बड़वानी से करीब 5 किलोमीटर दूर राजघाट गांव डूब गया है।

खरगोन जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में पानी भर गया।

बैतूल में उफनती नदी पार कर रही कार तेज बहाव में बह गई।