Police Bharti 2025: पुलिस की नौकरी चाहिए? यहां 10वीं पास के लिए निकली हैं 3600+ वैकेंसी, लास्ट डेट करीब – police bhart 2025 last date to fill total 3644 vacancies in tnusrb constable jailwarder and fireman posts

Date:

- Advertisement -


Police Bharti 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए पुलिस की नौकरी पाने का अच्छा मौका है। तमिलनाडु में कॉन्स्टेबल, जेल वार्डर और फायरमैन पदों पर 3600 से ज्यादा रिक्तियों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द बंद हो जाएगी।

Police Bharti 2025
पुलिस भर्ती 2025 (फोटो सोर्स- Pexels)
Constable Job 2025 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए तमिलनाडु कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है। तमिलनाडु वर्दीधारी सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) जल्द ही 3600 से ज्यादा रिक्तियों के लिए आवदेन प्रक्रिया बंद करने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

TNUSRB पुलिस भर्ती 2025 अभियान के माध्यम से कुल 3,644 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें पुलिस कॉन्स्टेबल के 2,833 पद, जेल वार्डर के 180 पद और फायरमैन के 613 पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हुई थी, जो 21 सितंबर 2025 को बंद हो जाएगी।

10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

10वीं पास युवाओं के लिए गर्वनमेंट जॉब पाने का यह अच्छा मौका है। उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से एसएसएलसी (10वीं कक्षा) पास होना जरूरी है। हालांकि उच्च योग्यता वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं, लेकिन एसएसएलसी न्यूनतम योग्यता है।

तमिलनाडु पुलिस भर्ती 2025 की जरूरी जानकारी

पदपुलिस कॉन्स्टेबल, जेल वार्डर, फायरमैन
कुल रिक्तियां3,644
आवदेन की शुरुआत22 अगस्त 2025
आवेदन की लास्ट डेट21 सितंबर 2025
योग्यता10वीं पास/SSLC पास
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, PET, PMT, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
भर्ती नोटिफिकेशनTNUSRB ग्रेड 2 नोटिफिकेशन PDF

आयु सीमा

योग्य उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2025 तक कम से कम 18 साल और अधिकतम 26 साल तक ही होनी चाहिए। तमिलनाडु सरकार के मानदंडों के अनुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिक और अन्य आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट लागू है।

कैसे करें अप्लाई?

  • TNUSRB की ऑफिशियल वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘Career’ सेक्शन में जाएं और ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • आपकी ईमेल और एसएमएस पर लॉग इन क्रेडेंशियल्स मिल जाएंगे, उनकी मदद से लॉग इन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
  • आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।

कैसे मिलेगी पुलिस की नौकरी ?

योग्य उम्मीदवारों का चयन कई चरणों की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इनमें लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल मैजरमेंट टेस्ट (PMT), एंड्योरेंस टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। भर्ती परीक्षा 09 नंवबर 2025 को आयोजित की जा सकती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

अमन कुमार

लेखक के बारे मेंअमन कुमारखबरों की दुनिया में अमन कुमार का सफर 2016 से शुरू हुआ था, जो अभी भी जारी है। पत्रकारिता और जनसंचार में DU से UG-PG किया है। जनसत्ता, आजतक और नवभारत टाइम्स.कॉम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में बीते सात साल से शिक्षा और रोजगार क्षेत्र की खबरें कवर रहे हैं। जॉब-एजुकेशन से जुड़े छोटे-बड़े विषयों पर पकड़ रखते हैं। अमन फिलहाल नवभारत टाइम्स.कॉम में बतौर प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर हैं। खाली समय में घूमने, फिल्‍में/वेब सीरीज देखने और किताबें पढ़ने का शौक रखते हैं।… और पढ़ें