RULET 2025, Rajasthan University:राजस्थान यूनिवर्सिटी ने एडमिट कार्ड जारी किया, एग्जाम 8 जून को

Date:

- Advertisement -


RULET 2025: अगर आप राजस्थान यूनिवर्सिटी से 5 साल का LLB कोर्स करना चाहते हैं और RULET 2025 की तैयारी में जुटे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. राजस्थान यूनिवर्सिटी ने RULET 2025 का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. एग्जाम 8 जून को होने वाला है,तो जल्दी से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर लो.

हॉल टिकट डाउनलोड करने का मौका

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट (RULET 2025) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.अगर आपने इसके लिए फॉर्म भरा है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालनी होगी. ये हॉल टिकट 8 जून तक डाउनलोड किया जा सकता है और इसी दिन आपका एग्जाम भी होगा.

एग्जाम की डिटेल्स

RULET 2025 का एग्जाम 8 जून को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा यानी आपके पास 2 घंटे होंगे पेपर सॉल्व करने के लिए. एग्जाम में 150 मल्टीपल चॉइस सवाल (MCQs) होंगे। सवाल चार सब्जेक्ट्स से पूछे जाएंगे-इंग्लिश, लीगल रीजनिंग,करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज, और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड. मतलब आपको हर फील्ड में पकड़ बनानी होगी. रिजल्ट की बात करें, तो वो 24 जून को आएगा.

हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करें?

हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
1. सबसे पहले वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाएं.
2. वहां ‘RULET’ का लिंक ढूंढो और उस पर क्लिक करें.
3. अब ‘एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें.
4. अपनी एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालें.
5. ‘खोज’ बटन दबाओ और आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर आ जाएगा.
6. इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें, क्योंकि एग्जाम सेंटर में ले जाना जरूरी है.

और क्‍या क्‍या करें

हॉल टिकट चेक कर लें: डाउनलोड करने के बाद हॉल टिकट पर अपनी डिटेल्स चेक कर लें, जैसे नाम, सेंटर का पता और एग्जाम टाइमिंग.
रिवीजन करें: अभी 3 दिन बचे हैं तो इंग्लिश,लीगल रीजनिंग,करंट अफेयर्स और क्वांट की प्रैक्टिस कर लें.
सेंटर पहले देख लें: 8 जून को देर न हो,इसलिए पहले से सेंटर का रास्ता चेक कर लें.
कॉन्फिडेंस रखें: घबराने की जरूरत नहीं जो पढ़ा है उसका बेस्ट दें.

तो जल्दी से हॉल टिकट डाउनलोड करें.आखिरी रिवीजन करें और 8 जून को एग्जाम दें.



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty − 11 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top Selling Gadgets