Soybean Prices | सोयाबीन के भाव में हो रही लगातार गिरावट, विशेषज्ञों से जानिए फरवरी, मार्च एवं अप्रैल में भाव बढ़ेंगे या नहीं..

Date:

- Advertisement -


आने वाले 3 महीना में सोयाबीन के भाव (Soybean Prices) क्या रहेंगे आइए व्यापार विशेषज्ञों से जानते हैं…

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Soybean Prices | सोयाबीन के भाव में जितनी अनिश्चितता बनी हुई है उतनी अनिश्चितता किसी भी कृषि जींस के भाव में नहीं है, सोयाबीन के भाव बढ़ने की बजाय लगातार कम हो रहे हैं।

सोयाबीन के सीजन के दौरान विशेषज्ञ बता रहे थे की सोयाबीन के भाव जनवरी 2025 से बढ़ना शुरू होंगे, लेकिन पूरा महीना बीतने के पश्चात भी सोयाबीन के भाव में तेजी नहीं आई। इतना ही नहीं सोयाबीन के भाव में 200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट हो गई। Soybean Prices

सोयाबीन का भाव को देखते हुए सोयाबीन की खेती अब धीरे-धीरे पूरी तरह घाटे की खेती में बदल गई है, क्योंकि लागत के हिसाब से देखा जाए तो सोयाबीन के भाव 6000 रुपए प्रति क्विंटल होना चाहिए, लेकिन वर्तमान में सोयाबीन के औसत भाव 4200 रुपए प्रति क्विंटल है।

सोयाबीन के भाव में कब तक तेजी आएगी एवं आने वाले फरवरी मार्च एवं अप्रैल के दौरान सोयाबीन के भाव में बढ़ोतरी होगी या नहीं, Soybean Prices  आईए जानते हैं..

सोयाबीन के प्लांट भाव लगातार हो रहे कम

सोयाबीन के भाव बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम भी अब भी बेअसर दिखाई देने लगे हैं। पिछले सप्ताह के दौरान सोयाबीन में लगातार कमजोर रहने के बाद इस सप्ताह की शुरुआत भी मंदी के साथ सोयाबीन की आवक मंडियों में अच्छी देखी गई, लेकिन तेलों के घटते दामों के कारण प्लांटों की सोयाबीन खरीद में रुचि कम है। Soybean Prices

सोमवार को सोयाबीन की कीमतों में नरमी देखने को मिली। प्लांट खरीदी भाव 25-50 रुपये तक कम बोले गए।ज्यादातर प्लांटों में सोयाबीन के दाम 4300 रुपये से नीचे पहुंच गए हैं। इधर, सोया तेल में भी उपभोक्ता पूछताछ कमजोर रहने और आयातित तेलों की बढ़ती आवक के कारण कीमतों में नरमी जारी रही।

बाजारों में डर यह भी बना हुआ कि अगर भारत सरकार खरीदा हुआ माल बाजार में बेचती है तो इसका असर सोयाबीन के भाव पर पड़ सकता है। परंतु अभी भारत सरकार अपने खरीदे हुए सोयाबीन का क्या करेगी इसके लिए अभी कुछ भी साफ नहीं हो रहा। Soybean Prices

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन उत्पादन बढ़ने का अनुमान है। वहीं अर्जेंटीना और ब्राजील में नुकसान की रिपोर्ट मिली हैं, परंतु साउथ अमेरिका में उत्पादन बढ़ सकता है। घरेलू बाजार में भी सोया खली के भाव काफी कमजोर बने हुए हैं।

सोयाबीन भाव की अंतर्राष्ट्रीय बाजार रिपोर्ट

अर्जेंटीना, एक प्रमुख वैश्विक आपूर्तिकर्ता, कृषि निर्यात में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए तैयार है, क्योंकि चल रहे शुष्क मौसम के कारण इसकी पैदावार पर दबाव पड़ रहा है। Soybean Prices

CBOT सोयाबीन सोया तेल व सोय मिल गिरावट के साथ बंद हुए। अर्जेंटीना के अप्रत्याशित अनाज निर्यात कर में कटौती से आपूर्ति बढ़ने की उम्मीदों को बल मिला, जिससे शिकागो सोयाबीन एक सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया, जिसका असर वैश्विक बाजारों पर पड़ा।

शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) पर सोयाबीन की कीमतें सोमवार को 1.4% गिरकर 10.41 डॉलर प्रति बुशल पर पहुंच गईं, जो 21 जनवरी के बाद से सबसे कम है। सोयाबीन और मक्का के लिए यह लगातार दूसरा सत्र है, जो मुख्य रूप से अर्जेंटीना के निर्यात करों को कम करने के निर्णय से प्रेरित है, जिससे कृषि निर्यात में उछाल आने की उम्मीद है। Soybean Prices

विश्लेषकों का सुझाव है कि कर कटौती भविष्य में उच्च उत्पादन को भी प्रोत्साहित कर सकती है। हालांकि, अर्जेंटीना में गर्म और शुष्क मौसम ने सोयाबीन की पैदावार के अनुमानों को कम कर दिया है, और आगामी बारिश से सूखे की स्थिति में उल्लेखनीय रूप से सुधार होने की संभावना नहीं है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

फरवरी मार्च अप्रैल में सोयाबीन भाव यह रहने की संभावना

सोयाबीन का कारोबार करने वाले विशेषज्ञों के मुताबिक वियतनाम समेत कई एशियाई देशों में लूनर न्यू ईयर के जश्न के बीच खरीद सुस्त पड़ गई है। ट्रेडर्स एक फरवरी को ट्रंप द्वारा टैरिफ की घोषणा के दर से हेजिंग कर रहे हैं। अर्जेंटीना से निर्यात टैक्स में अस्थायी कटौती ने भी बाजार को नरम करने में मदद की है। विदेशी बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के कारण भारतीय बाजारों में सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के भाव कमजोर देखे जा रहे हैं। Soybean Prices

विशेषज्ञ यह भी बताते हैं कि अगर आगे अंतरराष्ट्रीय बाजारों से ट्रंप की कोई सख्त कदम से प्रतिक्रिया आती है तो अंतरराष्ट्रीय बाजार और भारत में सोयाबीन में सुधार दिख सकता है। हालांकि यह सुधार भी अधिक होने की संभावना बहुत ही काम है।

सोयाबीन के अधिकतम दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य अर्थात 4892 से कम ही रहेंगे। फरवरी मार्च अप्रैल में सोयाबीन के भाव 4000 से 4400 प्रति क्विंटल के मध्य रहेंगे। वर्तमान में इंदौर मंडी में सोयाबीन 4300, सरसों निमाड़ी (बारीक) 5900 एवरेज सरसों 5500-5600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे। Soybean Prices

सोया प्लांटों के सोयाबीन खरीदी भाव

Soybean Prices इंदौर (मध्यप्रदेश) एबीआयएस 4280 अडाणी 4350 अवी एग्री 4275 बैतूल सतना 4315 बैतूल 4350 कोरोनेशन 4220 धानुका 4300 धीरेंद्र 4300 दिव्य ज्योति 4260 गुजरात अंबुजा 4200 हरिओम 4275 आयडिया 4215 केपी सॉल्वेक्स 4235 खंडवा 4260 मित्तल 4225 एमएस सॉल्वेक्स 4285 नीमच 4275 पतंजलि फूड 4240 प्रकाश 4250

प्रेस्टीज 4260 रामा फास्फेट 4250 राम जानकी 4250 आरएच सॉल्वेक्स 4350 सिंहल न्यूट्रिशन्स 4400 सांवरिया 4300 सोनिक 4250 सालासर 4300 सतना 4191 सूर्या फूड 4275 वर्धमान 4275 विप्पी 4220 रुपए। धुले दिसान 4340 मोअल 4310 नंदूरबार 4310 ओम श्री 4330 संजय 4340 रुपए।

नागपुर आदित्य 4300 एबीआयएस 4225 अदाणी 4350 गोयल 4175 पतंजलि 4250 श्यामकला 4215 शालीमार 4340 स्नेहा 4350 तान्या 4350 रुपए। Soybean Prices

कोटा – गोयल 4200 सर्वोदया 4175 शिव 4175 सोयुग 4275 रुपए।

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

यह भी पढ़िए…👉आलू मजबूत, लहसुन में फिर गिरावट, चेक करें एमपी की टॉप मंडियों में आलू प्याज और लहसुन का भाव

कपास की कीमतों में आया उछाल, एमएसपी के पार पहुंचा भाव, अब आगे क्या रहेगा बाजार का रूख, जानें…

👉सरसों के भाव में जबरजस्त उछाल, एमएसपी से ऊपर पहुंचा भाव, अब आगे क्या रहेगा बाजार का रुख, जानें

👉 चने की बुवाई का रकबा घटा, आने वाले सीजन में चना का भाव क्या रहेगा, व्यापार विशेषज्ञों से जानिए..

👉 मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन 9.8% घटा, रिफाइंड खाद्य तेल पर आयात शुल्क बढ़ाने के संकेत, बढ़ेंगे सोयाबीन भाव, देखें डिटेल..

👉 अभी मंडी में गेंहू के भाव ₹2826 रूपये क्विंटल, 2025 में क्या रहेगा गेंहू का भाव, जानें

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 + 4 =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

https://www.abplive.com/photo-gallery/sports/cricket-alex-carey-creates-history-by-scoring-century-against-sri-lanka-became-second-wicketkeeper-to-do-so-aus-vs-sl-2nd-test-2879522

https://www.abplive.com/photo-gallery/sports/cricket-alex-carey-creates-history-by-scoring-century-against-sri-lanka-became-second-wicketkeeper-to-do-so-aus-vs-sl-2nd-test-2879522Source link

Gold price jumps ₹8350 in six weeks. Should you buy in this rally?

Gold rate today: Following the economic uncertainty of...

Transformers One Now Streaming on Prime Video: What You Need to Know

The highly anticipated animated film, Transformers One, is...

Top Selling Gadgets