Steve Smith Wife Dani Willis Stunning Looks,भारत से हार के बाद संन्यास लेने वाले स्टीव स्मिथ की बीवी डैनी निकलीं बड़ी हसीन, स्टाइल नहीं किसी हीरोइन से कम – steve smith wife dani willis stunning looks in westerns dress will give tough competition to actress

Date:

- Advertisement -


​टीम इंडिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने संन्यास ले लिया है। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में वह टीम की कमान संभाल रहे थे, तो अब उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में जहां स्वीट पर लोगों की नजरें बनी हुई हैं, तो हमारा ध्यान उनकी बीवी डैनी विलिस की ब्यूटी ने खींच लिया। जिनकी अक्सर ही क्रिकेटर के साथ शानदार तस्वीरें सामने आती रहती हैं।

डैनी काफी फैशनेबल हैं और अक्सर ही अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। कभी वह अवॉर्ड नाइट में अपने पति के साथ आकर ग्लैमर का तड़का लगा जाती हैं, तो कैजुअल कपड़ों में भी उनका अंदाज देखते ही बनता है। ऐसे में चलिए यहां उनके कुछ ऐसे ही लुक्स पर नजर डालते हैं, जब उन्होंने अपनी अदाओं से हीरोइनों जैसी हसीन लगीं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @dani_willis)

सीक्वेन गाउन में डैनी का शानदार लुक

सीक्वेन गाउन में डैनी का शानदार लुक

डैनी यहां ऑफ शोल्डर स्टनिंग गोल्डन गाउन में नजर आ रही हैं। जिसे सुनहरे सीक्वेन वर्क से सजाया गया है, तो बड़े बीट्स से लहरों जैसा पैटर्न बनाया। जिससे आउटफिट में ढेर सारा ब्लिंग आ रहा है, इसलिए हसीना ने अपनी जूलरी को न के बराबर रखते हुए सिर्फ स्टड ईयररिंग्स पहने। जिसमें उनका स्टाइल कमाल का लगा।

स्लिट कट ड्रेस में दिखा ग्लैमर

स्लिट कट ड्रेस में दिखा ग्लैमर

यहां डैनी के दो अलग-अलग लुक देखने को मिल रहे हैं। एक में छोटा-सा स्लिट कट है, तो दूसरे में थाई- हाई स्लिट कट के साथ ग्लैमर का तड़का लगाया गया। फुल स्लीव्स वाला रेड बॉडी हगिंग गाउन हसीना पर जचा, तो स्टाइलिश नेकलाइन वाला वाइट गाउन भी कुछ कम नहीं लगा।

येलो ड्रेस में दिखा नूर

येलो ड्रेस में दिखा नूर

स्टीव के साथ डैनी का ये लुक परफेक्ट लगा। जहां नीले सूट के साथ वाइट पैंट्स पहने क्रिकेटर शानदार लग रहे हैं, तो येलो स्लीवलेस ड्रेस में हसीना का एलिगेंस से भरपूर लुक देखने को मिला। जहां खुले बाल, काला चश्मा, मैचिंग हील्स और बैग लिए हसीना का नूर अलग ही चमका।

अब यहां तो क्या ही कहने

अब यहां तो क्या ही कहने

वैसे तो डैनी के ये दो अलग-अलग लुक हैं, लेकिन उनकी नॉट वाली प्लंजिंग नेकलाइन इन्हें एक जैसा लुक दे रही हैं। जहां रेड शॉर्ट ड्रेस में हैट लगाए हसीना सुंदर दिखीं, तो वाइट ड्रेस के साथ ग्रीन बैग वाला अंदाज भी बढ़िया है।



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight − two =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Access Denied

Access Denied You don't have permission to access...

Apple Canned Larger iPhone 17 Air Model Over Fears of Bendgate 2.0

Apple prototyped a larger ultra-slim iPhone 17 Air...

Top Selling Gadgets