Tamannaah Bhatia Vs Rasha Thadani Black Dress,तमन्ना भाटिया के आगे बर्थडे गर्ल राशा और मां रवीना का स्टाइल रह गया धरा, काली ड्रेस और कोट पहन बना गईं दीवाना – tamannaah bhatia stuns in black dress at rasha thadani party leaves birthday girl and raveena tandon behind

Date:

- Advertisement -


रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने जब से बॉलीवुड में डेब्यू किया है, सबकी नजरें उन पर टिकी रहती हैं। हसीना ने न सिर्फ अपने डांस मूव्स से सबको मदहोश कर दिया, बल्कि स्टाइल के मामले में भी काफी आगे हैं। लेकिन, अब अपनी ही बर्थडे पार्टी में राशा ब्लैक ब्यूटी बनने के बाद भी मात खा गईं। पहले तो रवीना ने उन्हें कड़ी टक्कर दी, लेकिन जैसे ही तमन्ना भाटिया ने एंट्री ली, तो रवीना भी कहीं नजर नहीं आईं।

अब इस बात से तो सब वाकिफ हैं कि तमन्ना और राशा काफी अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में तमन्ना एकदम सज-संवरकर पार्टी के लिए पहुंचीं। जहां उन्होंने भी सबकी तरह ब्लैक लुक अपनाया, लेकिन ब्लेजर वाला अंदाज बाजी मार गया और उसके सामने 20 साल की राशा पस्त हो गईं। यकीन न हो तो आप खुद ही उनके लुक्स पर नजर डाल लीजिए। (फोटो साभार: योगेन शाह)

ड्रेस के साथ स्टाइल किया ब्लेजर

ड्रेस के साथ स्टाइल किया ब्लेजर

सबसे पहले शुरुआत पार्टी की सबसे ग्लैमरस गेस्ट तमन्ना से करते हैं, जो Dolce&Gabbana X SKIMS की स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लैक बॉडी ड्रेस में दिखीं। जिसमें उनके बॉडी कर्व्स ब्यूटीफुली फ्लॉन्ट हुए, तो साथ में पेयर किए गए Sergio Hudson के ब्लैक-वाइट स्ट्रीप्स ब्लेजर के क्या ही कहने। जिसका डिजाइन और उसे शोल्डर पर कैरी करने का अंदाज लुक को क्लासी वाइब्स दे गया, तो इंटरनेट पर ड्रेस की कीमत 46,900 रुपये दी गई है। ऐसे में तमन्ना का स्टाइल यहां सबके दिलों पर राज कर गया।

मिनिमल एक्सेसरीज की कैरी

मिनिमल एक्सेसरीज की कैरी

अब जब बारी लुक को और भी इनहैंस करने की आई, तो तमन्ना ने Christian Louboutin की स्टाइलिश ब्लैक पंप हील्स पहनी। वहीं, साथ में Prada का क्रिस्टल पाउच भी कैरी किया। जिसे उनके स्टनिंग नेकपीस, वॉच और रिंग्स ने भी परफेक्ट तरीके से कॉम्प्लिमेंट किया। वहीं, न्यूड लिप्स और सटल मेकअप में उनका चेहरा खूब खिला। जिस वजह से ही वह सबको मात देने में सफल रहीं।

कुछ ऐसा है राशा का अंदाज

कुछ ऐसा है राशा का अंदाज

राशा की बात करें तो उन्होंने अपने बर्थडे लुक के लिए जारा की एसिमिट्रिकल स्ट्रच ड्रेस को सिलेक्ट किया। जिसकी कीमत इंटरनेट पर 3,550 दी गई है। इस वन शोल्डर ड्रेस के मिडरिफ एरिया पर कट दिया है, जो इसके ग्लैम कोशेंट को बढ़ा रहा है। लेकिन, इसके बावजूद वह तमन्ना के सामने टिक नहीं पाई और बाजी हार गईं।

स्कर्ट-टॉप में दिखीं रवीना

स्कर्ट-टॉप में दिखीं रवीना

अब बारी आती है रवीना की, जिन्होंने भी ब्लैक ड्रेस कोड को फॉलो करते हुए अपना आउटफिट चुना। उन्होंने Sandro Paris का हाफ स्लीव्स क्रॉप जंपर पहना और उसे स्कर्ट के साथ पेयर किया। जिनके बॉर्डर को कर्व कट देकर गोल्डन चेन डीटेल्स के साथ हाइलाइट किया गया है। जिसे उन्होंने गोल्डन एक्सेसरीज के साथ ही स्टाइल किया।

इस तरह मां- बेटी ने किया लुक पूरा

इस तरह मां- बेटी ने किया लुक पूरा

अब आखिर में मां- बेटी के अपने लुक्स को स्टाइल करने के तरीके पर भी नजर डाल लेते हैं। जहां रवीना ने अपने लुक को फाइनल टच Stella McCartney के शोल्डर बैग और Valentino के गोल्ड लेदर रॉकस्टड ग्लेडिएटर सैंडल के साथ दिया, तो राशा ब्लैक हील्स और हार्ट शेप एम्बेलिश्ड बैग लिए दिखीं। हालांकि, हमारी नजरों में फैशन में आगे तमन्ना ही रहीं।



Source link

- Advertisement -

Top Selling Gadgets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × five =

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

OpenAI o3 and o4-Mini AI Models With Visual Reasoning Capabilities Released

OpenAI released two new artificial intelligence (AI) models...

জেলায় জেলায় প্রবল বৃষ্টি, ৬০ কিমি বেগে ঝড়ে তোলপাড় হবে টানা দুদিন| Moderate rain with gusty wind likely in many districts in South Bengal

অয়ন ঘোষাল: শনিবার পর্যন্ত রাজ্যের সব জেলাতেই বিক্ষিপ্তভাবে...

Verizon Updates Ultimate 5G Plan With More Data and New Features

Verizon today announced new features for its Unlimited...

Top Selling Gadgets